CM उद्धव ठाकरे के मेडिकल असिस्टेंस सेल के चीफ का वीडियो हुआ वायरल, Corona की स्थिति बताकर रोने लगे
इस वीडियो में शेटे राज्य में कोरोनावायरस महामारी की स्थिति के बारे में मीडिया से बात कर रहे हैं और बात करते करते वो रोने लगे
कोरोना वायरस का कहर लगातार जारी है। इस महामारी की चपेट में आधी से ज्यादा दुनिया आ चुकी है। हर दिन संक्रमितों के आंकड़े तेजी से बढ़ रहे है। इस बीच सोशल मीडिया पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के मेडिकल असिस्टेंस सेल के प्रमुख ओम प्रकाश शेटे का एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में शेटे राज्य में कोरोनावायरस महामारी की स्थिति के बारे में मीडिया से बात कर रहे हैं और बात करते करते वो रोने लगे।
इस वीडियो में शेटे कहते हैं कि “मैं सो नहीं पा रहा हूं। आम आदमी मर रहा है। यह बुरा लगता है।” उन्होंने कहा, हर दिन उन्हें सैकड़ों संदेश मिलते हैं और वह उन पर प्रतिक्रिया देते हुए थक जाते हैं। शेटे ने कहा कि सीएम ठाकरे के पास निर्णय लेने की विवेकाधीन शक्ति है और यह उनकी जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि सभी आशाओं को खोने के बाद उन्होंने अब अदालत का दरवाजा खटखटाया है। बिलखते हुए शेटे ने लड़खड़ाती जबान में कहा, “लोग मर रहे हैं क्योंकि उनके पास पैसा नहीं है। मैंने अदालत से उनकी मदद करने का अनुरोध किया है।”