गहलोत के गढ़ जोधपुर में दिवंगत सैनिक की विधवा से दुष्कर्म पर वसुंधरा ने CM गहलोत को घेरा गहलोत सरकार की कानून व्यवस्था पर उठाये सवाल
राजस्थान में लगातार बढ़ते अपराधों और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक बार फिर सूबे की अशोक गहलोत सरकार पर सवालिया निशान खड़ा किया है.
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने जोधपुर के बनाड़ क्षेत्र में एक दिवंगत सैनिक की विधवा के साथ दुष्कर्म के मामले में प्रदेश की गहलोत सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये हैं। राजस्थान में लगातार बढ़ते अपराधों और बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने एक बार फिर सूबे की अशोक गहलोत सरकार पर सवालिया निशान खड़ा किया है.
मुख्यमंत्री जी के गृह जिले जोधपुर के बनाड़ क्षेत्र में दिवंगत सैनिक की पत्नी के साथ दुष्कर्म का मामला कांग्रेस सरकार की कानून व्यवस्था पर बड़ा सवालिया निशान है।
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) December 3, 2020
सरकार को #Rajasthan में लगातार बढ़ते महिला उत्पीड़न के मामलों पर लगाम लगानी चाहिए!
https://t.co/QX6cJ5ERvT
पूर्व सीएम ने जिस मामले पर प्रदेश सरकार की कानून व्यवस्था पर सवाल उठाये है वह जोधपुर के बनाड़ क्षेत्र की है। यहां दिवंगत सैनिक की विधवा की रुकी हुई पेंशन को फिर से शुरू करवाने का झांसा देकर पड़ोस में रहने वाले मेडिकल दुकान संचालक ने उसका यौन शोषण जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया। आरोपी ने महिला के यौन उत्पीड़न की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो क्लिपिंग भी बनाई और उनके आधार पर ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। और लाखों रूपये भी ऐंठ लिए. जिसके बाद पीड़िता ने बनाड़ थाना क्षेत्र में मामला दर्ज करवाया. फिलहाल पुलिस ने एससी एसटी एक्ट में केस दर्ज करते हुये एसटी सैल से जांच शुरू कर दी है.