दिल्ली में वैक्सीनेशन का काम जारी, 45+ लोगों के लिए वैक्सीनेशन में आसानी, नहीं पड़ेगी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की जरूरत
इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है
कोरोना वायरस की दूसरी लहर के बीच दिल्ली में वैक्सीनेशन का काम जारी है। इस प्रक्रिया को आसान बनाने के लिए दिल्ली सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। अब दिल्ली में 45 साल से अधिक उम्र वाले लोगों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करवाने की ज़रूरत नहीं है। यानी सीधे वैक्सीनेशन सेंटर पर जाकर रजिस्ट्रेशन हो सकेगा और आसानी से टीका लग पाएगा।
उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के मुताबिक, बैठक में ये निर्णय भी लिया गया कि वैक्सीनेशन केंद्रों को अस्पतालों से शिफ्ट कर दिल्ली के सरकारी स्कूलों में खोला जाएगा। दिल्ली के सरकारी स्कूलों में 18 से 44 आयुवर्ग के लोगों के लिए 3 मई से वैक्सीनेशन केंद्रों की शुरुआत की गई थी। इसके बेहतर परिणामों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने 45+ आयुवर्ग के लोगों का वैक्सीनेशन केंद्र सरकारी स्कूलों में शिफ्ट करने का निर्णय लिया है।