Uttarakhand flood Live Update : अभी भी फंसे हैं कई लोग, 150 लोग लापता, 14 शव मिले, टनल को खोलने के लिए लगाई गई मशीन

जेसीबी की मदद से टनल के अंदर पहुंच कर रास्ता खोलने का प्रयास किया जा रहा है

Uttarakhand flood Live Update : अभी भी फंसे हैं कई लोग, 150 लोग लापता, 14 शव मिले, टनल को खोलने के लिए लगाई गई मशीन

चमोली में अभी भी कुछ लोगों के टनल में फंसे होने की खबर है। टनल को खोलने के लिए एक्‍सावेटर और पोकलैंड मशीन लगाई गई है। चमोली पुलिस ने ट्वीट करते हुए कहा है, टनल में फंसे लोगों के लिए राहत एवं बचाव कार्य जारी। जेसीबी की मदद से टनल के अंदर पहुंच कर रास्ता खोलने का प्रयास किया जा रहा है। अब तक कुल 15 व्यक्तियों को रेस्क्यू किया गया है एवं 14 शव अलग-अलग स्थानों से बरामद किए गए हैं। 

आईटीबीपी के प्रवक्‍ता विवेक पांडे ने रेस्‍क्‍यू ऑपरेशन के बारे में जानकारी देते हुए कहा है कि, हमारी टीम ने दूसरी टनल में राहत और बचाव कार्य तेज कर दिया है। हमें जानकारी है कि लगभग 30 लोग वहां फंसे हुए हैं। टनल को साफ करने के लिए लगभग 300 आईटीबीपी के जवान लगाए गए हैं। स्थानीय प्रशासन का कहना है कि लगभग 170 लोग लापता हैं।

उत्तराखंड के चमोली जिले में तपोवन बांध की टनल पर एसडीआरएफ की टीम ने एक बार फिर राहत और  बचाव कार्य तेज कर दिया है। चमोली में कुछ लोगों के टनल में फंसे होने की बात कही जा रही है। टनल को खोलने के लिए एक्‍सावेटर और पोकलैंड मशीन लगाई गई है। राष्‍ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल और राज्‍य आपदा प्रतिक्रिया बल के साथ भारत-तिब्बत सीमा पुलिस के जवान राहत और बचाव कार्य में लगे हुए हैं।