Uttarakhand disaster: यूपी के 59 लोग अब भी लापता, अब तक 9 लोगों की मौत

उत्तराखंड में चमोली जिले के जोशीमठ में सात फरवरी को हुए हिमस्खलन के बाद से उत्तर प्रदेश के 59 लोग अब भी लापता हैं।

Uttarakhand disaster: यूपी के 59 लोग अब भी लापता, अब तक 9 लोगों की मौत

उत्तराखंड में चमोली जिले के जोशीमठ में सात फरवरी को हुए हिमस्खलन के बाद से उत्तर प्रदेश के 59 लोग अब भी लापता हैं। प्रदेश के 9 लोगों की इस आपदा के कारण मौत हो चुकी है।

उत्तर प्रदेश के राहत आयुक्त संजय गोयल ने एक बयान में कहा, ‘‘उत्तराखंड में चमोली जिले के जोशीमठ में ग्लेशियर टूटने की घटना के चलते 14 फरवरी तक उत्तर प्रदेश के नौ लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 59 लोग अभी भी लापता हैं और राज्य के 23 लोगों को बचा लिया गया है।’’

बयान के मुताबिक, लापता 59 लोगों में से 30 लखीमपुर खीरी के हैं। इसके बाद सहारनपुर के 10, श्रावस्ती के पांच, रायबरेली के दो और सोनभद्र, शाहजहांपुर, मुरादाबाद, मिर्जापुर, मथुरा, कुशीनगर, गोरखपुर, देवरिया,चंदौली, बुलदंशहर, आजमगढ़ और अमरोहा के एक-एक व्यक्ति शामिल हैं।