Uttarakhand HeavyRain Update : अब तक 46 जानें गईं पर बढ़ सकता है आंकड़ा, नैनीताल में 28 मौतें, जानिए पूरे आंकड़े

अब तक की स्थितियों के मुताबिक नैनीताल ज़िले में सबसे ज़्यादा 28 जानें गई हैं

Uttarakhand HeavyRain Update : अब तक 46 जानें गईं पर बढ़ सकता है आंकड़ा, नैनीताल में 28 मौतें, जानिए पूरे आंकड़े

उत्तराखंड में भारी बारिश के कारण हुए हादसों और आपदाओं में मारे गए लोगों का आंकड़ा 46 पहुंच गया है. सोमवार से अब तक के आंकड़े जारी करते हुए एक आधिकारिक नोट में कहा गया है कि यह आंकड़ा अभी और बढ़ सकता है क्योंकि नैनीताल समेत कई इलाकों में लोग लापता हैं। अब तक की स्थितियों के मुताबिक नैनीताल ज़िले में सबसे ज़्यादा 28 जानें गई हैं। ज़िले में 11 लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं इसलिए यहां मौतों के आंकड़े में इज़ाफे का अंदेशा है।इसके अलावा, 12 लोग घायल हैं,​ जिनका इलाज अस्पतालों में चल रहा है।


कहां कब कितनी मौतें हुईं?
17 अक्टूबर
चम्पावत के बनबसा में – 1 मौत
18 अक्टूबर
पौड़ी – लैंसडौन – 3 मौत, 2 घायल
चम्पावत – 2 मौत
पिथौरागढ़ – 1 मौत
19 अक्टूबर
नैनीताल – 28 मौत, 2 घायल, 5 लापता
अल्मोड़ा – 6 मौत, 2 घायल,
चंपावत – 2 मौत, 2 घायल 6, लापता
उधमसिंह नगर – 2 मौत
चमोली – 4 घायल
बागेश्वर – 1 मौत

राहत कार्यों के लिए वायुसेना का राहत दल हल्द्वानी रवाना हो चुका है। नैनीताल ज़िले के सलारी गांव के लिए एसडीआरएफ की टीम रवाना हुई है, जहां भूस्खलन हुआ है और कई ग्रामीण इसमें दबे हुए हैं। दूसरी तरफ, रुद्रप्रयाग-केदारनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग 107 अवरुद्ध है। पहाड़ी से मलबा आने से नौलापानी के पास एनएच बंद है, जिसे खोलने की कोशिशें जारी हैं।