उत्तराखंड से आई बड़ी खबर, बदले जाएंगे मुख्‍यमंत्री, केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने उनसे रावत के विकल्प के बारे में पूछा

जब रावत से पूछा गया क‍ि और भी विधायक मिलने आए हैं, तो उन्‍होंने कहा क‍ि वे दिल्ली आते रहते हैं

उत्तराखंड से आई बड़ी खबर, बदले जाएंगे मुख्‍यमंत्री, केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने उनसे रावत के विकल्प के बारे में पूछा

उत्तराखंड से बड़ी खबर आ रही है। खबर है कि उत्तराखंड में मुख्‍यमंत्री बदले जा सकते हैं। सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत सोमवार को दिल्ली पहुंच गए हैं। उन्‍होंने कहा है क‍ि वह पार्टी के शीर्ष नेतृत्व से मिलने आए हैं उनसे समय लिया है। जब रावत से पूछा गया क‍ि और भी विधायक मिलने आए हैं, तो उन्‍होंने कहा क‍ि वे दिल्ली आते रहते हैं। 

बता दें कि उत्तराखंड में नेतृत्व परिवर्तन पर मंथन जारी है क्‍योंकि कुछ विधायक मौजूदा नेतृत्व के खिलाफ हैं। दिल्ली में केंद्रीय नेतृत्व से मुलाकात करके सीएम रावत अपना पक्ष रखेंगे कि ज़्यादातर विधायक उनके साथ है। इससे पहले केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने बीजेपी आलाकमान को दिल्ली में अपनी रिपोर्ट सौंप दी है।

 4 मंत्री और 10 विधायक पहले से ही है मौजूद

उत्तराखंड के 4 मंत्री और 10 विधायक पहले से दिल्ली में मौजूद हैं। मंत्री अरविंद पांडेय, सतपाल महाराज और सुबोध उनियाल दिल्ली में मौजूद हैं। इनके अलावा पूर्व सांसद बलराज पासी, विधायक खजान दास, हरबंस कपूर, हरभजन सिंह चीमा भी दिल्ली में डेरा डाले हुए हैं। जबकि आज से संसद सत्र की वजह से मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, सांसद अजय भट्ट, अजय टम्टा व अन्य सांसद पहले से ही दिल्ली में मौजूद हैं। अब ऐसे में उत्तराखंड में राजनीतिक हलचल बढ़ गई है।

वहीं ऐसी सुगबुगाहट है कि केंद्रीय नेतृत्व रावत के विकल्पों पर विचार कर रहा है। एक विधायक ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा कि केंद्रीय पर्यवेक्षकों ने उनसे रावत के विकल्प के बारे में भी पूछा है।