सीएम योगी का फिर चला बुलडोजर, अब अतीक अहमद के सबसे करीबी पर लिया सबसे बड़ा एक्शन

प्रयागराज प्रशासन ने मंगलवार को अतीक अहमद (Atique Ahmed) के शार्प शूटर रहे राशिद के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया

सीएम योगी का फिर चला बुलडोजर, अब अतीक अहमद के सबसे करीबी पर लिया सबसे बड़ा एक्शन

माफियो के खिलाफ उत्तर प्रदेश कड़े एक्शन लेने को तैयार है। बड़े बड़े माफियों पर पुलिस की नजर है। इसी कड़ी में पूर्व सांसद और बाहुबली नेता अतीक अहमद के करीबियों के खिलाफ अवैध निर्माण के मामले में कार्रवाई जारी है। प्रयागराज प्रशासन ने मंगलवार को अतीक अहमद (Atique Ahmed) के शार्प शूटर रहे राशिद के अवैध निर्माण को ध्वस्त कर दिया।

राशिद प्रॉपर्टी डीलर का काम करता है और कैंट थाने का हिस्ट्रीशीटर है। प्रयागराज के बेली में राशिद ने बेशकीमती सरकारी जमीन पर कब्जा कर आलीशान इमारत बना लिया था। प्रशासन ने आज मंगलवार को इस इमारत पर बुलडोजर चला दिया है।

पीडीए के जोनल अधिकारी सत शुक्ला और आलोक पांडेय के नेतृत्व में ये कार्रवाई हुई। बता दें कि प्रयागराज विकास प्राधिकरण यानी पीडीए सरकारी संपत्तियों को अवैध कब्जे से मुक्त करवा रहा है। इसी सिलसिले में कई दबंगों और बाहुबलियों के खिलाफ प्रशासन ने एक्शन लिया है।

वहीं पीडीए और प्रशासन के अधिकारियों ने महिला पुलिस की मदद से विरोध कर रही महिलाओं को पीडीए ध्वस्तीकरण की कार्रवाई के विरोध में महिलाओं ने छोटे-छोटे बच्चों के साथ सड़क पर धरना भी शुरू कर दिया है और सरकार की कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी भी कर रही हैं।