उर्मिला मातोंडकर शिवसेना में हुईं शामिल, एक साल पहले छोड़ा था कांग्रेस का हाथ
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई
एक्ट्रेस से पॉलिटिशियन बनी उर्मिला मातोंडकर ने तकरीबन 20 महीने बाद राजनीति की दूसरी पारी की शुरुआत की। उर्मिला मंगलवार को शिवसेना में शामिल हो गईं। शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे, युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलाई। लोकसभा चुनाव से ठीक पहले यानी 27 मार्च 2019 को कांग्रेस में शामिल हुई उर्मिला ने मुंबई नार्थ सीट से चुनाव लड़ा था। हालांकि, कड़ी मेहनत के बावजूद एक्ट्रेस चुनाव हार गईं। इसके बाद उन्होंने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं पर सहयोग नहीं करने का आरोप लगाते हुए 10 सितंबर 2019 को पार्टी छोड़ दी थी।
गवर्नर बीएस कोश्यारी के कोटे से नामांकन के लिए 11 अन्य लोगों के नाम भी तीन पार्टी महा विकास अघाड़ी सरकार ने भेजे हैं। राज्यपाल को अभी 12 नामों की सूची को मंजूरी देनी है। उर्मिला के शिवसेना में शामिल होने की अटकलें कई महीनों से लगाई जा रही थीं, लेकिन इसकी पुष्टि अब हुई है। एक्ट्रेस के तौर पर उर्मिल मातोंडकर पहली बार 1991 की फिल्म 'नरसिम्हा' में दिखी थीं। इसके बाद 1995 में आई रंगीला फिल्म से उनको शोहरत मिली। 1997 में जुदाई और 1998 में सत्या में उर्मिला के अभिनय को बहुत सराहा गया. इन तीनों फिल्मों को फिल्मफेयर पुरस्कारों के लिये नामित किया गया था।
उर्मिला मातोंडकर ने 2016 में अपने से 9 साल छोटे कश्मीरी बिजनेसमैन मोहसिन अख्तर मीर से शादी की थी। मोहसिन जोया अख्तर के डायरेक्शन में बनी फिल्म 'लक बाय चांस' में काम कर चुके हैं। इसमें वे फरहान अख्तर के साथ मॉडलिंग करते दिखाई दिए थे।