Photo Gallery : इस मंदिर में छिपे हैं कई राज, मृत्यु से पहले जरूरी करें इसके दर्शन
इस मंदिर का निर्माण नरम सोपस्टोन से हुआ और यह चेन्नाकेशवा को समर्पित मंदिर है जिन्हे भगवान विष्णु का अवतार माना जाता है
शिल्पकारी आंखों से देख पाना है मुश्किल
इस मंदिर की कई जगह इतनी महीन शिल्पकारी है कि जिसे सामान्य आंखों से देख पाना ना मुमकिन है उसे देखने समझने के लिए मेग्नीफाइन ग्लॉस की जरूरत होती है सोचिये ये उस 10वी 11वी सदी के कारीगरों ने बनाया कैसे होगा जबकि मेग्नीफाईन ग्लास की खोज 1296 में इंग्लैंड में हुई है।