Photo Gallery : इस मंदिर में छिपे हैं कई राज, मृत्यु से पहले जरूरी करें इसके दर्शन

इस मंदिर का निर्माण नरम सोपस्‍टोन से हुआ और यह चेन्‍नाकेशवा को समर्पित मंदिर है जिन्‍हे भगवान विष्‍णु का अवतार माना जाता है

सीढ़ीदार कुंए भी देखने को मिलते हैं
3 / 6

सीढ़ीदार कुंए भी देखने को मिलते हैं

पर्यटक यहां आकर पुष्‍करनी या सीढ़ीदार कुंए भी देख सकते है। इस मंदिर का द्वार रायागोपुरा को प्रदर्शित करता है जिसे विजयनगर शासनकाल में बनाकर खड़ा किया गया था। केप्‍पे चेन्‍नीगाराया मंदिर और एक छोटा सा श्राइन इसी मंदिर के परिसर में स्थित है जो देवी लक्ष्‍मी को समर्पित है।

Previous Next