Photo Gallery : इस मंदिर में छिपे हैं कई राज, मृत्यु से पहले जरूरी करें इसके दर्शन

इस मंदिर का निर्माण नरम सोपस्‍टोन से हुआ और यह चेन्‍नाकेशवा को समर्पित मंदिर है जिन्‍हे भगवान विष्‍णु का अवतार माना जाता है

मंदिर का निर्माण नरम सोपस्‍टोन से हुआ
1 / 6

मंदिर का निर्माण नरम सोपस्‍टोन से हुआ

कर्नाटक. पर्यटकों को बेलूर की यात्रा के दौरान चेन्‍नाकेशव स्‍वामी मंदिर ( chennakeshava swamy temple) की यात्रा की सलाह दी जाती है। इस मंदिर का निर्माण नरम सोपस्‍टोन से हुआ और यह चेन्‍नाकेशवा को समर्पित मंदिर है जिन्‍हे भगवान विष्‍णु का अवतार माना जाता है। यह मंदिर होयसाल काल में बना हुआ है और इसमें कुल 48 नक्‍काशीदार खंभे है जिनमें भिन्‍न - भिन्‍न प्रकार की डिजायन बनी हुई है। 1117 ई. में तलक्‍कड़ के युद्ध के दौरान, यह मंदिर होयसाल वंशजों का मंदिर हुआ करता था।

Next