उन्नाव केस: ‘चिप्स’ का क्या है लिंक,लड़कियों की मौत के पीछे ! जानिए चिप्स की दुकान की ओर क्यों दौड़ा स्निफर डॉग
पुलिस को पता चला है कि घटना वाले दिन यानी बुधवार दोपहर घर से निकलते वक्त लड़कियों ने गांव की एक दुकान से चिप्स के पैकेट लिए थे और खाए भी थे.
उत्तर प्रदेश के उन्नाव के बबुरहा गांव में दो नाबालिग लड़कियों की संदिग्ध मौत और एक लड़की के गंभीर रूप से बीमार पाए जाने का रहस्य यूपी पुलिस शायद जल्द सुलझा लेगी। इस मामले में पुलिस के हाथ कोई अह्म सुराग लग जाने की सम्भावना जताई जा रही है। यह सुराग घटनास्थल पर खोजी कुत्ते के सूंघने के बाद बार-बार एक दुकान की ओर दौड़ने से जुड़ा बताया जा रहा है। कहा जा रहा है कि लड़कियों ने घटना वाले दिन इस दुकान से चिप्स खरीदे थे।
पुलिस को पता चला है कि घटना वाले दिन यानी बुधवार दोपहर घर से निकलते वक्त लड़कियों ने गांव की एक दुकान से चिप्स के पैकेट लिए थे और खाए भी थे. इस जानकारी के बाद पुलिस ने दुकान से बाकी बचे नमकीन के सारे पैकेट जब्त कर लिए हैं और उन्हें जांच के लिए भेजा है.
इस मामले में पुलिस कई बिंदुओं पर जांच कर रही है. हत्या, आत्महत्या और हादसे के बीच उलझी इस गुत्थी में पुलिस यह भी समझने की कोशिश कर रही है कि आखिरकार घटना के दिन हुआ क्या था? इसके लिए फॉरेंसिक जांच से लेकर स्निफर डॉग (Sniffer Dog) तक लगाए गए हैं.
उत्तर प्रदेश: फॉरेंसिक साइंस लेबोरेटरी(FSL) की टीम ने उन्नाव में घटनास्थल की जांच की। उन्नाव में एक खेत में तीन लड़कियां बेहोशी की हालत में मिली थी जिनमें से दो की मौत हो गई और एक लड़की का अभी इलाज चल रहा है। pic.twitter.com/XB577g5q6P
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 19, 2021
खोजी कुत्तों की मदद से मिला सुराग
खोजी कुत्तों के जरिए पुलिस घटनास्थल के पास जांच कर रही थी तभी उसे पता चला कि कुत्ता घटनास्थल पर सूंघने के बाद बार-बार एक दुकान की तरफ दौड़ रहा है. जब पुलिस ने इस पर निगरानी की तो खोजी कुत्ता पास के ही एक घर में घुस गया. जानकारी करने पर पता चला कि यह घर साबिर नाम के एक दुकानदार का है जिसकी दुकान पर रोजमर्रा की छोटी-मोटी चीजों समेत खाने पीने का सामान मिलता है.
जब खोजी कुत्ता वहां बार-बार जाने लगा तो पुलिस अधिकारियों ने साबिर से पूछताछ की. पता चला कि घटना वाले दिन यानी बुधवार दोपहर घर से निकलते वक्त लड़कियों ने उसकी दुकान से नमकीन के पैकेट लिए थे और जाते वक्त खाए भी थे. इस जानकारी के बाद पुलिस ने साबिर की दुकान से बाकी बचे उस नमकीन के सारे पैकेट जब्त कर लिए हैं. उन्हें जांच के लिए भेज दिया गया है. गांव में साबिर की दुकान पीड़ित लड़की के घर से निकलने के बाद दाहिने हाथ पर मुड़ते ही बनी हुई है और घटनास्थल वाले खेत की तरफ जाने से काफी पहले गांव के भीतर ही है.
जहरीला पदार्थ खाने से हुई है मौत
पोस्टमार्टम करने वाले डाक्टरों का कहना है कि दोनों लड़कियों की मौत जहरीला पदार्थ खाने से हुई है। दोनों ने मौत से करीब 6 घंटे पहले खाना खाया था। दोनों के पेट में 100 से लेकर 80 ग्राम तक खाना मिला है। खाने में जहर होने की वजह से मौत हो गई। मृृत लड़कियों के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं मिला है।
मृत पाई गई दोनों लड़कियों के पोस्टमार्टम के लिए प्रशासन ने चार डॉक्टरों का पैनल बनाया था। गुरुवार को दोनों का पोस्टमार्टम हुआ। इसके बाद सीएमओ और एसपी ने जहर से मौत की तस्दीक करते हुए बताया कि आगे की जांच के लिए विसरा सुरक्षित रखा गया है। तीसरी लड़की की हालत गंभीर है। उसका इलाज सरकारी खर्च पर कराने का ऐलान सीएम ने किया है। एक लड़की के पिता की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज किया गया है।