काबुल एयरपोर्ट पर अफगान सेना और अज्ञात हमलावरों के बीच गोलबारी, एक अफगान सैनिक की मौत
कई लोग डर के कारण देश को छोड़कर भाग रहे हैं
अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद वहां का माहौल हर दिन खराब होता जा रहा है। इस बीच, आज तालिबानी आतंक के बीच काबुल एयरपोर्ट पर अफगान सेना और अज्ञात हमलावरों के बीच गोलबारी की घटना हुई। इस गोलीबारी में एक अफगान सैनिक की मौत हो गई। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पूरे देश में दहशत का माहौल है। कई लोग डर के कारण देश को छोड़कर भाग रहे हैं। समाचार एजेंसी पीटीआइ की खबर के मुताबिक, काबुल एयरपोर्ट पर सोमवार को अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की। इसमें अफगानी सुरक्षा बल के एक जवान की मौत हो गई है। इसकी जानकारी एक जर्मन अधिकारी ने दी है।
न्यूज एजेंसी स्पुतनिक ने जर्मन सशस्त्र बलों का हवाला देते हुए बताया कि इस संघर्ष में एक अफगानिस्तान सुरक्षा बल का सदस्य और तीन अन्य घायल हो गए, जिसमें अमेरिकी और जर्मन सेना भी शामिल थी।
समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक, अफगानिस्तान के कंधार एयरपोर्ट पर अमेरिकी और जर्मन सेना उस समय 'संघर्ष' में शामिल नजर आई जब अफगान गार्ड्स और अज्ञात हमलावरों के बीच फायरिंग हुई। जर्मनी की सेना की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, इस संघर्ष में एक जवान की मौत हुई है। जर्मन सेना ने ट्विटर पर बताया कि काबुल एयरपोर्ट के नार्थ गेट पर आज सुबह 4.13 बजे अफगान गार्ड्स और अज्ञात हमलावरों के बीच फायरिंग हुई, इसमें एक अफगान गार्ड की मौत गई जबकि तीन अन्य घायल हो गए। इस बीच तालिबान ने अफगानिस्तान की पंजशीर घाटी की ओर सैकड़ों आतंकियों को रवाना कर दिया है, जहां उसके खिलाफ आवाजें उठना शुरू हो गई है।
इस संघर्ष में अमेरिका और जर्मनी के बल भी शामिल हो गए। हालांकि, जर्मनी का कोई सैनिक घायल नहीं हुआ है। अभी यह पता नहीं चल सका है कि हमलावर कौन थे। काबुल हवाई अड्डे के बाहर तैनात तालिबान ने अब तक यहां नाटो या अफगान जवानों पर गोलीबारी नहीं की है।