केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोविड 19 पॉजिटिव पाई गईं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही स्मृति ईरानी ने अपने संपर्क में आए लोगों से जल्द से जल्द कोरोना टेस्ट करवाने का आग्रह किया है।

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना पॉजिटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

कोरोना से राजनीतिक पर खतरा मंडरा रहा है। एक के बाद एक कई मंत्री, मुख़्यमंत्री, विधायक और सांसद संक्रमित मिल रहे हैं। मोदी सरकार में तो गृह मंत्री अमित शाम समेत चार केंद्रीय मंत्री कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं और अब इस सूची में एक और बड़ा नाम जुड़ गया है। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोविड 19 पॉजिटिव पाई गईं। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। इसके साथ ही स्मृति ईरानी ने अपने संपर्क में आए लोगों से जल्द से जल्द कोरोना टेस्ट करवाने का आग्रह किया है।  इससे पहले, चुनाव प्रचार करते हुए बीजेपी के एक और स्टार प्रचार और पार्टी के सीनियर नेता शाहनवाज हुसैन रैली करते हुए कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इसके बाद उन्हें एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया था।

स्मृति ईरानी ने ट्वीट कर लिखा, ‘यह कभी-कभी ही होता है, जब मुझे कुछ ऐलान करते वक्त शब्द खोजने हों। इसलिए मैं इसे साधारण रखती हूं। मैं कोरोना संक्रमित पाई गई हूं और जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हैं उनसे विनती है कि अपना टेस्ट जरूर कराएं।

केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी सहित कई लोगों ने उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। गडकरी ने ईरानी के ट्वीट के जवाब में एक ट्वीट में कहा, मैं आपके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।