India china border tension : अमेरिका अधिकारी का बड़ा बयान, कहा- भारत के साथ खड़े रहेंगे, विदेश मंत्री आएंगे भारत

अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो अगले हफ्ते भारत दौरे पर आने वाले हैं

India china border tension : अमेरिका अधिकारी का बड़ा बयान, कहा- भारत के साथ खड़े रहेंगे, विदेश मंत्री आएंगे भारत

अमेरिका में चुनाव का तैयारी जोरों पर है। इसी क्रम में अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पॉम्पियो अगले हफ्ते भारत दौरे पर आने वाले हैं। इस बीच अमेरिकी अफसरों ने शनिवार को बयान जारी कर कहा है कि लद्दाख में भारत और चीन के बीच वास्‍तविक नियंत्रण रेखा एलएसी पर चल रहे तनाव की अमेरिका निगरानी कर रहा है।

उनका यह भी कहना है कि अमेरिका चाहता है कि दोनों देशों के बीच वहां हालात खराब ना हों। अमेरिकी अफसरों ने यह बातें ऑनलाइन न्‍यूज ब्रीफिंग के दौरान कहीं।

इस दौरान आगे अमेरिकी अफसरों ने कहा, 'हमने दक्षिण चीन सागर ही नहीं, बल्कि दक्षिण पूर्व एशिया में बढ़े सहयोग के बारे में भारत के साथ बातचीत जारी रखी है। हम उनकी भागीदारी को प्रोत्साहित करते हैं। हम विकास संबंधी निवेश, सुरक्षा सहयोग और मौजूदगी के संबंध में दक्षिण पूर्व एशिया में अधिक से अधिक भारतीय भागीदारी का स्वागत करते हैं।'

उन्होंने कहा, 'हिमालय से दक्षिण चीन सागर तक इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में चीन के बढ़ते आक्रामक व्यवहार को देखते हुए यह पहले से कहीं अधिक महत्वपूर्ण है कि हम भारत जैसे समान विचारधारा वाले भागीदारों के साथ काम करें। ऑस्ट्रेलिया के साथ भारत की हालिया घोषणा को देखकर हम खुश थे।' यह घोषणा मालाबार नौसैन्‍य अभ्‍यास में शामिल होने संबंधी थी।