BIG NEWS : काबुल में अमेरिका ने किया एयर स्ट्राइक, कई रॉकेट गिराए, छह बच्चों की मौत,यहां जानिए पूरा Update
ये हमला अमेरिका की तरफ से किया गया या आतंकियों की तरफ से ये अभी स्पष्ट नहीं है
अफगानिस्तान की राजधानी काबुल आज सुबह एकबार फिर से कई धमाकों से थर्रा उठी। बताया जा रहा है कि ये धमाके रॉकेट के जरिए किए गए। न्यूज एजेंसी AFP के अनुसार, आज सुबह काबुल शहर में कई रॉकेट उड़ते सुनाई दिए, जिसके बाद धमाकों की आवाजें सुनाई दीं। ये हमला अमेरिका की तरफ से किया गया या आतंकियों की तरफ से ये अभी स्पष्ट नहीं है।
अमेरिका का कहना था कि उसे शक था कि इस्लामी स्टेट के आत्मघाती कार हमलावर को काबुल एयरपोर्ट पर हमला करने की तैयारी में थे, इसलिए उसने ड्रोन हमले किए। वहीं रिपोर्ट्स बताती हैं कि अमेरिका के इन हमलों में कई आम अफगानी लोग और बच्चे मारे गए हैं। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट-खुरासान को निशाना बनाकर किये गये अमेरिकी हवाई हमले में एक ही परिवार के नौ सदस्यों की मौत हो गई, जिनमें छह बच्चे शामिल हैं। इसके अलावा एक घर भी इस हमले में तबाह हो गया है।
अमेरिकी हवाई हमले में मारे गये लोगों के एक रिश्तेदार ने सीएनएन को यह जानकारी दी। उन्होंने सीएनएन के साथ काम करने वाले एक स्थानीय पत्रकार को रविवार को बताया कि मारे गये बच्चों में एक चार साल, एक तीन साल और दो बच्चे दो साल की उम्र के हैं। उन्होंने कहा कि मारे गये सभी लोग एक साधारण परिवार के थे, जिनका इस्लामिक स्टेट आतंकवादी समूह से कोई संबंध नहीं था।
इस तरह की मीडिया रिपोर्ट सामने आने के बाद अमेरिका ने कहा है कि वह जांच करेगा कि उसके हमलों में आम नागरिक मारे गए हैं या नहीं। अगर ऐसा होता है तो उसे किसी की भी जिंदगी के नुकसान का काफी दुख होगा।
First Footage - Several rockets heard flying over #Kabul. pic.twitter.com/wt6ySy8Be9
— Muslim Shirzad (@MuslimShirzad) August 30, 2021