US Open 2020: final में अजारेंका-ओसाका, सेमीफाइनल में सेरेना को करना पड़ा हार का सामना

विक्टोरिया अजारेंका 7 साल बाद किसी ग्रैंड स्लैम के महिला एकल मुकाबले के फाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले वर्ष 2012 तथा 2013 में लगातार दो साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता था

US Open 2020: final में अजारेंका-ओसाका, सेमीफाइनल में सेरेना को करना पड़ा हार का सामना

महिला वर्ग का US Open 2020 final विक्टोरिया अजारेंका और नाओमी ओसाका के बीच खेला जाएगा।। गुरूवार देर रात खेले गए सेमीफाइनल मुकाबलों मे विक्टोरिया अजारेंका ने सेरेना विलियम्स को  6-1, 3-6, 3-6 से मात दी। वहीं नाओमी ओसाका ने जेनिफर ब्राडी को 6-7, 6-3, 3-6 से हराकर फाइनल में जगह बनाई। महिला एकल US Open 2020 final शनिवार को खेला जाएगा।

सेरेना ने पहले सेट में अपना दबदबा बनाए रखा। उन्होंने के पहले सेट में 5 ब्रेक प्वाइंट हांसिल किए और 3 बार अजारेंका की सर्विस ब्रेक की। जबकि अजारेंका एक बार भी सेरेना की सर्विस ब्रेक नहीं कर पाईं। सेरेना ने 4 ऐस लगाए और पहली सर्विस पर 87 फीसदी अंक हांसिल किए। अजारेंका पहले सेट में सिर्फ एक गेम जीत सकीं। और इस तरह से पहला सेट सेरेना विलियम्स ने 6-1 से अपने नाम किया।

दूसरे सेट में अजारेंका ने जबर्दस्त पलटवार किया। उन्होंने सेरेना विलियम्स की सर्विस दो बार ब्रेक की और सेट 3-6 से अपने नाम किया। दूसरे सेट में अजारेंका खासी आक्रामक दिखाई दीं। उन्होंने एक बार भी यह आभास नहीं होने दिया कि वो पहला सेट आसानी से हार चुकी हैं।

तीसरे सेट में भी अजारेंका ने अपने शानदार खेल का सिलसिला जारी रखा और सेरेना की सर्विस लगातार दो बार ब्रेक की और 0-4 की बढ़त बनाई। इसके बाद सेरेना ने दो लगातार गेम जीतकर स्कोर 2-4 कर दिया। लेकिन अंततः अजारेंका ने तीसरा सेट 3-6 से अपने नाम कर US Open 2020 final में जगह बनाई।

7 साल बाद ग्रैंड स्लैम फाइनल में अजारेंका

विक्टोरिया अजारेंका 7 साल बाद किसी ग्रैंड स्लैम के महिला एकल मुकाबले के फाइनल में पहुंची हैं। इससे पहले वर्ष 2012 तथा 2013 में लगातार दो साल ऑस्ट्रेलियाई ओपन खिताब जीता था और यूएस ओपन के फाइनल में जगह बनाई थी। ऐसे में वर्तमान यूएस ओपन में सेमीफाइनल में उनकी जीत को ऐतिहासिक माना जा सकता है।