यूपी : करने से नाराज भाई ने कर दी बहन की हत्या

यूपी :  करने से नाराज भाई ने कर दी बहन की हत्या
उत्तर प्रदेश के जनपद मैनपुरी के किशनी क्षेत्र के नगला कले में  झूठी शान की खातिर एक भाई ने अपनी बहन की गला दबाकर हत्या कर दी और बाद में उसे छत से फेंक दिया. इस वारदात के पीछे पिता, चाचा समेत परिवार के 5 लोगों को आरोपी बताया जा रहा है. 
बताया जा रहा हैं लड़की की हत्या इसलिए की गई क्योंकि उसने इंटरकास्ट शादी की थी. इस शादी से भाई और पिता दोनों नाराज चल रहे थे. इसके बाद युवती की हत्या कर शव को छत से फेंक दिया गया. बाद में किसी को सूचित किए बिना ही अंतिम संस्कार भी कर दिया गया.
 
पुलिस के मुताबिक, जनपद जालौन के कालपी कस्बे के गणेशगंज निवासी सुनील गुप्ता पुत्र रामसरन गुप्ता कानपुर के चौक में कार्ड का काम करता है. कानपुर में सुनील की मुलाकात किशनी क्षेत्र के नगला कले निवासी 30 वर्षीय रूबी सिंह पुत्री सूर्यप्रताप सिंह वैश उर्फ़ मुन्ना से हुई. रूबी के पिता कानपुर सीओडी में नौकरी करते हैं. दोनों में प्रेम होने के बाद 2 जुलाई को सुनील और रूबी ने आर्य समाज मन्दिर में शादी कर ली थी. इसके बाद कोर्ट में पंजीकरण करा लिया. जिसके बाद से रूबी के परिजन शादी से नाखुश थे. आरोप है कि इसके बाद हत्या की साजिश रची गई.
 
भाई की शादी बताकर चाचा धोखे से ले गया था घर
पुलिस ने बताया कि रूबी के चाचा रामू ने उन्‍हें भाई की शादी की बात कहकर घर चलने को कहा. जिस पर 15 अक्टूबर को सुनील रूबी को इटावा बस स्टैंड पर छोड़ गया था. अगले पांच दिन तक रूबी से सम्पर्क न होने पर सुनील को चिंता हुई. इस दौरान रूबी के परिजनों ने उनका फोन नहीं उठाया. 
 
पति की तहरीर पर आरोपी गिरफ्तार 
पति सुनील के कई बार फोन मिलाने पर चाचा रामू ने बताया कि रूबी की छत से गिरकर मौत हो गयी है. इस पर सुनील ने पत्नी की ऑनर किलिंग की तहरीर एसपी और थानाध्यक्ष अजीत सिंह को दी थी. जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.