SC का नोटिस लेकर मुख्तार अंसारी को लेने गई यूपी पुलिस, लौटी खाली हाथ

बाहुबली मुख्तार अंसारी को लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का नोटिस लेकर यूपी पुलिस पंजाब पहुंची थी. पुलिस ने चंडीगढ़ में सरकार के मुख्य सचिव और रोपड़ जेल के जेल अधीक्षक को नोटिस रिसीव कराई

SC का नोटिस लेकर मुख्तार अंसारी को लेने गई यूपी पुलिस, लौटी खाली हाथ

उत्तर प्रदेश के बाहुबली व बसपा से विधायक मुख्तार अंसारी एक मामले में पंजाब रोपड़ जेल में बंद है. उन पर रंगदारी मांगने का आरोप है. मुख्तार अंसारी की मुहम्मदाबाद कोतवाली में दर्ज फर्जी दस्तावेजों पर असलहे का लाइसेंस लेने के मामले में प्रयागराज की एमपी-एमएलए की अदालत में उसकी पेशी होनी थी। लेकिन जेल अधीक्षक ने उस पर पानी फेर दिया.

बाहुबली मुख्तार अंसारी को लाने के लिए सुप्रीम कोर्ट का नोटिस लेकर यूपी पुलिस पंजाब पहुंची थी. पुलिस ने चंडीगढ़ में सरकार के मुख्य सचिव और रोपड़ जेल के जेल अधीक्षक को नोटिस रिसीव कराई. लेकिन पंजाब पुलिस ने अंसारी के स्वास्थ का हवाला देकर यूपी भेजने से मना कर दिया. जिसके यूपी पुलिस खाली हाथ पंजाब से लौट आई.

रोपड़ जेल प्रशासन ने मेडिकल बोर्ड की रिपोर्ट का हवाला देकर मुख्तार को देने से मना करता रहा. मेडिकल रिपोर्ट लगाने से आजिज होकर यूपी सरकार सुप्रीम कोर्ट पहुंची थी. सुनवाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने रोपड़ जेल अधीक्षक को 18 दिसंबर को एक नोटिस जारी किया था.

सरकार ने इस नोटिस को भिजवाने की योजना बनाई. इस पर पुलिस अधीक्षक ने मुहम्मदाबाद कोतवाली के दो उप निरीक्षकों को इसके लिए भेजा. यूपी से पुलिस की दो सदस्यीय टीम पंजाब के रोपड़ और चंडीगढ़ पहुंची. एक ने चंडीगढ़ में सरकार के सचिव और दूसरे ने रोपड़ जेल अधीक्षक को नोटिस सौंपा.