यूपी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, हिंदी, अंग्रेजी के अलावा अब  संस्कृत में भी होगी सरकारी विज्ञप्ति, पहले बार हुआ ये बदलाव

उत्तर प्रदेश में अब सरकार सूचना विभाग के कामकाज को हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी भाषा के अलावा संस्कृत में भी प्रकाशित करेगी

यूपी सरकार ने लिया बड़ा फैसला, हिंदी, अंग्रेजी के अलावा अब  संस्कृत में भी होगी सरकारी विज्ञप्ति, पहले बार हुआ ये बदलाव

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बड़ा फैसला लेते हुए बताया कि अब सरकारी कामकाज में अब संस्कृत भाषा को भी जोड़ दिया है। उत्तर प्रदेश में अब सरकार सूचना विभाग के कामकाज को हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी भाषा के अलावा संस्कृत में भी प्रकाशित करेगी।

उत्तर प्रदेश सरकार ने फैसला लेते हुए सरकारी कामकाज में संस्कृत भाषा को भी जोड़ दिया है। इसकी शुरुआत भी की जा चुकी है। योगी सरकार का सूचना विभाग अब चार भाषाओं में अपने कामकाज को प्रकाशित करेगा। हिंदी, उर्दू और अंग्रेजी भाषा के अलावा संस्कृत को इसमें जोड़ा गया है।


इस फैसले के बाद सीएम योगी के निर्देश के बाद शनिवार को संस्कृत भाषा में भी प्रेस विज्ञप्ति जारी की गई। उत्तर प्रदेश मुख्यमंत्री कार्यालय के ऑफिशल हैंडल से ट्वीट किया गया, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देशानुसार शासकीय प्रेस विज्ञप्तियां अब संस्कृत भाषा में भी निर्गत की जाएंगी।' इस ट्वीट के साथ ही कोविड-19 को लेकर हर रोज होने वाली समीक्षा बैठक की संस्कृत में प्रेस विज्ञप्ति भी शेयर की गई।


इसकी शुरुआत करते हुए संस्कृत की एक टीम ने काम करना शुरू भी कर दिया है। सरकार के मुताबिक यह फैसला संस्कृत को बढ़ावा देने के लिए लिया गया है। साथ ही संस्कृत प्रेमियों की मांग को देखते हुए ये कदम उठाया गया है।