यूपी सरकार और पुलिस को हाई कोर्ट का भी खौफ नहीं: संजय सिंह
योगी सरकार के महिला सुरक्षा के लिए लांच किये गए “मिशन शक्ति” पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्य सभा सांसद ने तंज कसा है
योगी सरकार के महिला सुरक्षा के लिए लांच किये गए “मिशन शक्ति” पर आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रभारी और राज्य सभा सांसद ने तंज कसा है। मुरादाबाद में आयोजित एक कार्यकर्ता सम्मलेन के बाद पत्रकारों से मुखातिब हुए सांसद संजय सिंह ने कहा की योगी के इस मिशन को समझने में उन्होंने कोई गलती नहीं की जैसे की कई और लोगो ने किया। उन्होंने कहा की इस मिशन का सन्देश है कि भाजपा के नेताओं महिलाओं की आबरू और इज्जत को तार-तार करने के लिए अपनी शक्ति दिखाओ।
उन्होंने इसका उदाहरण देने के लिए लखीमपुर खीरी की घटना का जिक्र किया जिसमे एक महिला कांस्टेबल के साथ बीजेपी का नेता छेड़खानी करता है।महिला कांस्टेबल जब उस आरोपी को थाने लेकर आती है तब बीजेपी का एक विधायक दल बल के साथ थाने पहुंच कर हंगामा करता है और कार्यकर्ता को जबरन छुड़ा कर ले जाता है। उन्होंने कहा ये की ये योगी सरकार के मिशन शक्ति का सबसे ज्वलंत उदारण है। उन्होंने सवाल उठाया कि योगी आदित्यनाथ जिस महिला पुलिस के दम पर मिशन शक्ति चलाने का दावा करते हैं, जब वो महिला पुलिस ही सुरक्षित नहीं तो योगी जी कौन से मिशन और शक्ति की बात कर रहे हैं।
राज्यसभा सांसद और उत्तर प्रदेश के पार्टी प्रभारी संजय सिंह ने आगे कहा कि हाथरस मामले कोर्ट से फटकार खायी योगी सरकार और पुलिस प्रशासन को हाई कोर्ट का भी कोई खौफ दिखाई नहीं दे रहा है।क्यूंकि बाराबंकी में फिर से हाथरस जैसी घटना दोहराई जाती है । बाराबंकी में एक दलित बच्ची का हाथ पैर बांधकर उसके साथ दुराचार किया गया और उस की निर्ममता से हत्या कर दी गई। उसके शव के साथ भी वही बर्बरता दिखयी गयी|
उन्होंने आरोप लगाया कि आदित्यनाथ जी के राज में जाति देख कर हत्या और बलात्कार के मामले में न्याय होता है। बलात्कारी अगर किसी जाति विशेष का है तो योगी जी की पूरी सरकार उसके साथ खड़ी हो जाती है। बलिया में एसडीएम और सीओ के सामने दिनदहाड़े सरेआम गोली मारकर हत्या कर दी जाती है।बेशर्मी देखिए कि सरकार और उसके विधायक उसको बचाने में जुट गए। आज बताया जा रहा है कि आरोपी को नाटकीय ढंग से गिरफ्तार कर लिया गया।
प्रदेश प्रभारी ने कहा कि योगी आदित्यनाथ इतनी बेशर्मी पर उतर आए हैं कि बलात्कारियों और हत्यारों को बचाने के लिए अगर उनको सुप्रीम कोर्ट में भी झूठा हलफनामा देना पड़े तो, इसमें उनको कोई शर्म और गुरेज नहीं है।
आप सांसद ने कहा कि हाथरस के गुड़िया का परिवार अपने को सुरक्षित नहीं महसूस कर रहा। मैंने गुड़िया के चाचा से बात कर अपने दिल्ली आवास पर परिवार को रहने का अनुरोध किया है।
देश का चित्रकूट हो,प्रतापगढ़ हो, गोरखपुर, पडरौना, आजमगढ़ भदोही अथवा लखीमपुर खीरी।बच्चियों को न्याय नहीं मिल रहा और वह मौत को गले लगा रही है उन्होंने आरोप कहा की बेटियों के लिए योगी आदित्यनाथ की सरकार कब्रगाह बन गई है।
प्रदेश सरकार के भ्रष्टाचार का हवाला देते हुए आप सांसद ने कहा कि कोरोना काल में जब उत्तर प्रदेश में लोगों की मौतें हो रही थी।प्रधानमंत्री मोदी ने ‘आपदा में अवसर’ की बात कही। योगी जी ने उसको सुन लिया और आपदा में अवसर तलाशने लगे। ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर,एनालाइजर की खरीद में 800-800 फीसदी कमीशन खाया गया। भगवान राम का नाम लेने वाले, राम राज की बात करने वाले, दलाली खाते है, श्मशान में दलाली खाते हैं, कोरोना में दलाली खाते हैं। इनको शर्म आनी चाहिए।
प्रदेश में जातिवाद फैलाने संबंधी मीडिया के सवाल पर आम आदमी सांसद ने कहा कि हिंदुस्तान का पहला नेता हूं जो अपनी ही जाति वालों से गाली खा रहा हूं। 4 महीने में 14 मुकदमे दर्ज करवा दिए। इतने मुकदमे किसी माफिया खिलाफ नहीं दर्ज कराए होंगे। मेरे ऊपर देशद्रोह की धारा लगवा दी।पार्टी का कार्यालय बंद करवा दिया।
उन्होंने कहा कि जातियों के राज ने प्रदेश को बर्बाद कर दिया, बद से बदतर हालत में पहुंचा दिया। कहा कि मुसलमान, मुसलमान का विरोध करें, जाटव,जाटव का विरोध करें,ब्राह्मण, ब्राम्हण का विरोध करें, तभी हम सही हिंदुस्तान और सेकुलर हिंदुस्तान बना सकते हैं। आम आदमी पार्टी इस 24 करोड़ की आबादी वाले उत्तर प्रदेश में जातियों का नहीं,जनता का राज चाहती है।
प्रदेश प्रभारी ने सवाल उठाया कि जिस भाजपा को प्रदेश में 325 सीट मिली उसका एक भी नेता हाथरस के पीड़ित परिवार के घर क्यों नहीं गया? क्या उनकी जिम्मेदारी नहीं बनती। इन्होंने ‘सबका साथ सबका विकास’ का नारा दिया था। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी उपचुनाव नहीं लड़ रही है, न ही किसी को समर्थन दे रहे हैं। पार्टी दमखम से पंचायत का चुनाव लड़ेगी। जिसको लेकर तैयारी की जा रही है।
370 के सवाल पर उन्होंने कहा कि हमने पार्लियामेंट में अपना पक्ष रखा है। हम उसी स्टैंड पर कायम हैं।पीतल की नगरी मुरादाबाद को लेकर कहा कि इसकी पूरे विश्व में पहचान पीतल नगरी के रूप में थी लेकिन भाजपा सरकार की गलत नीतियों के कारण इसकी पहचान खत्म होती जा रही है।मांग उठाई कि सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए।
इसके पूर्व प्रदेश प्रभारी ने कार्यकर्ता सम्मेलन में कहा कि आज पूर्व जिला पंचायत सदस्य, प्रधान समेत तमाम लोगों ने आम आदमी पार्टी की सदस्यता ली है। आप का परिवार उत्तर प्रदेश में बहुत तेजी से बढ़ रहा है। यह हमारे और यूपी के जनता के लिए अच्छा संदेश है। उन्होंने कहा कि अपराधीकरण, जातिवाद, भ्रष्टाचार समेत प्रदेश के तमाम सवालों पर संघर्ष के लिए कार्यकर्ताओं को तैयार रहना चाहिए। इन मुद्दों पर व्यापक चिंतन मंथन कर आंदोलन और संघर्ष की रणनीति तैयार की जाएगी।