विधानसभा चुनाव को लेकर बड़ा Update, यूपी के साथ गुजरात में भी अगले साल फरवरी-मार्च में हो सकते हैं Election
वहीं एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि 2022 में फरवरी या मार्च में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) के साथ ही गुजरात के भी विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं
अगले साल देश के कुछ राज्यों में चुनाव प्रस्तावित हैं. सबसे अहम विधानसभा चुनाव उत्तर प्रदेश का माना जा रहा है। वहीं एक रिपोर्ट में यह दावा किया गया है कि 2022 में फरवरी या मार्च में उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव (UP Elections 2022) के साथ ही गुजरात के भी विधानसभा चुनाव कराए जा सकते हैं।
एक हिंदी अखबार की रिपोर्ट के अनुसार गुजरात में मंत्रिमंडल विस्तार या नेतृत्व परिवर्तन ना होने के बजाय विधानसभा भंग होने की संभावना है। ऐसा भी कहा जा रहा है कि बीजेपी मुख्यमंत्री के चेहरे के बिना ही 2022 का गुजरात चुनाव लड़ सकती है. पार्टी में इस संबंध में विचार भी चल रहा है। रिपोर्ट में सूत्रों के अनुसार कहा गया है कि सीएम के चेहरे के बिना चुनाव लड़ने के विचार का राजनीतिक और आंतरिक कारण भी है। ऐसा भी तर्क दिया जा रहा है कि अगर यूपी विधानसभा चुनाव के परिणाम बेहतर नहीं आए तो इसका असर गुजरात के नतीजों पर भी देखने को मिल सकता है। यह भी जाहिर है कि बीजेपी विधानसभा चुनाव की तैयारी करीब साल भर पहले से ही शुरू कर देती है।
वहीं गुजरात बीजेपी की कमान सीआर पाटिल संभाल रहे हैं. उनकी ओर से लाया गया पेज प्रमुख मॉडल राज्य में कारगर साबित नहीं हो पाया है। ऐसे में असंतोष पनपने के कारण पार्टी कार्यकर्ताओं को पेज प्रमुख की जिम्मेदारियां बांट दी गई है। यह भी कहा जा रहा है कि अगर ये कार्यकर्ता अपने काम में ढील देते हैं तो इसका खामियाजा बीजेपी को जमीनी स्तर पर उठाना पड़ सकता है।