आज से शुरू हुई UP Police SI के तीसरे फेज की परीक्षा, जानें जरूरी जानकारी
पहले फेज की परीक्षा (UP Police SI Exam 2021) 12 नवंबर से 17 नवंबर के बीच आयोजित की गई थी, जबकि दूसरे फेज की परीक्षा (UP Police SI Exam 2021) 19 नवंबर से 24 नवंबर के बीच आयोजित की गई थी.
यूपी पुलिस SI भर्ती परीक्षा (UP Police SI Exam 2021) शुरू हो चुकी है. इस भर्ती परीक्षा (UP Police SI Exam 2021) के तहत उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती बोर्ड (UPPBPB), लखनऊ द्वारा सब इंस्पेक्टर (SI), सिविल पुलिस (पुरुष / महिला), प्लाटून कमांडर / सब-इंस्पेक्टर सशस्त्र पुलिस (पुरुष) और फायर के पदों को भरा जाएगा. इसके लिए UPPBPB तीन फेज में परीक्षा (UP Police SI Exam 2021) आयोजित कर रही है. पहले फेज की परीक्षा (UP Police SI Exam 2021) 12 नवंबर से 17 नवंबर के बीच आयोजित की गई थी, जबकि दूसरे फेज की परीक्षा (UP Police SI Exam 2021) 19 नवंबर से 24 नवंबर के बीच आयोजित की गई थी. इसके अलावा तीसरे फेज की परीक्षा (UP Police SI Exam 2021) आज यानी 27 नवंबर से शुरू हुई है और 2 दिसंबर को समाप्त होगी. पूरी परीक्षा 54 शिफ्टों में आयोजित की जाएगी.
UP Police SI 2021 भर्ती परीक्षा में लगभग 15 लाख उम्मीदवार शामिल हो रहे हैं. ऐसे में इस भर्ती परीक्षा (UP Police SI Exam 2021) में यदि दो से अधिक उम्मीदवारों का मार्क्स समान आ जाए, तो ऐसी स्थिति में उस उम्मीदवार पर विचार किया जाएगा, जिनके पास कम्प्यूटर में O लेवल का सर्टिफिकेट है. साथ ही जिन उम्मीदवारों के पास प्रदेशिक सेना में 2 सालों का अनुभव या NCC में B ग्रेड का सर्टिफिकेट है, उन उम्मीदवारों को भी वरीयता दी जाएगी. इसके अलावा जिन उम्मीदवारों के पास उपरोक्त एक से अधिक सर्टिफिकेट हैं, तो उनको सिर्फ एक सर्टिफिकेट का लाभ मिलेगा. इसके बावजूद यदि उम्मीदवारों का सर्टिफिकेट भी समान रहता है तो, अधिक आयु वाले उम्मीदवारों को वरीयता दी जाएगी. यदि उम्मीदवारों की आयु भी समान हो तो उन उम्मीदवार के नाम के अल्फाबेट के आधार पर वरीयता दी जाएगी.