यूपी : कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच HC ने दिखाई सख्ती, इन 6 जिलों में सख्ती के दिए निर्देश

त्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसको लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सरकार को सख्त निर्देश जारी किया है. 

यूपी : कोरोना के बढ़ रहे मामलों के बीच HC ने दिखाई सख्ती, इन 6 जिलों में सख्ती के दिए निर्देश
प्रयागराज : उत्तर प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिसको लेकर इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सरकार को सख्त निर्देश जारी किया है. हाई कोर्ट ने राज्य के 6 जिलों में प्रयागराज, लखनऊ, गाजियाबाद, मेरठ, कानपुर और गौतमबुद्ध नगर में निगरानी अभियान चलाने के निर्देश दिए हैं.
 
हाई कोर्ट ने 24 घंटे निगरानी के दिए निर्देश
उत्तर प्रदेश के 6 जिलों में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए हाई कोर्ट ने सख्ती बरतने के निर्देश दिए हैं.साथ ही अगले 30 दिनों तक सघन निगरानी के लिए कहा है, भीड़-भाड़ वाले इलाकों में ड्रोन से 24 घंटे निगरानी का आदेश दिया है.
 
मास्क पहनना हो अनिवार्य: हाई कोर्ट
इलाहाबाद हाई कोर्ट ने मास्क पहनने की निगरानी के भी निर्देश दिए हैं और कहा कि प्रशासन मास्क पहनने के नियम को अनिवार्य तौर पर कड़ाई से लागू करे. इसके लिए औचक निरीक्षण भी किया जाए.
 
अगले 6 सप्ताह करें विशेष कड़ाई
हाई कोर्ट ने खाने-पीने के सामान खुले में न बेचने के भी आदेश दिए हैं. हाई कोर्ट ने अगले 6 सप्ताह तक नियम लागू रखने के आदेश दिए हैं. कोर्ट ने 3 दिसंबर को रिपोर्ट भी मांगी है. उसी दिन हाई कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई भी करेगा.