ठंड के प्रकोप से नहीं मिलेगी राहत, फरवरी में होगी बारिश व जारी रहेगा शीतलहर का कहर 

प्रत्येक दिन दर्ज किए जा रहे कोहरे के चलते विजिबिलटी भी कम दर्ज हो रही है, जिसका असर ट्रेनों और फ्लाइटस पर पड़ रहा है

ठंड के प्रकोप से नहीं मिलेगी राहत, फरवरी में होगी बारिश व जारी रहेगा शीतलहर का कहर 

दिल्ली, यूपी, बिहार सहित उत्तर भारत के अधिकतर राज्यों में कड़ाके की ठंड का सितम जारी है। पिछले दिनों से पड़ रही है ठंड के बीच शीतलहर और कोहरा आफत बना हुआ है। प्रत्येक दिन दर्ज किए जा रहे कोहरे के चलते विजिबिलटी भी कम दर्ज हो रही है, जिसका असर ट्रेनों और फ्लाइटस पर पड़ रहा है। लगातार ट्रेनों के देरी से चलने की खबरे भी सामने आई है। वहीं बीते दिन इस कड़ाके की ठंड के बीच बिहार के कई इलाकों में बारिश दर्ज हुई है, जिसके चलते पारा गिर गया। लगातार देश के कई राज्यों में तापमान सामान्य से भी कम दर्ज किया जा रहा है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी जारी है। लद्दाख बर्फबारी देखने के लिए पर्यटक पहुंच रहे हैं। 

जनवरी लगभग खत्म होने पर है, लेकिन ठंड अपने चरम पर है। रिपोर्ट की मानें तो ठंड के इस प्रकोप से लोगों को अभी राहत नहीं मिलती दिख रही है। मौसम विभाग ने फरवरी के पहले हफ्ते में देश में हल्की बरिश और सामान्य से तेज हवा चलने की आंशका जताई है। मौसम विभाग के अनुसार, दो से तीन फरवरी के बीच उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की आशंका जिससे पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी और वर्षा होगी।