यूपी बेसिक शिक्षा विभाग ने शुरू की NCERT पाठ्यक्रम लागू करने की तैयारी, टीचर्स किए जाएंगे ट्रेंड

अगले सत्र से एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के मुताबिक पढ़ाई शुरू कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है.

यूपी बेसिक शिक्षा विभाग ने शुरू की NCERT पाठ्यक्रम लागू करने की तैयारी, टीचर्स किए जाएंगे ट्रेंड

अगले सत्र से एनसीईआरटी पाठ्यक्रम के मुताबिक पढ़ाई शुरू कराने के लिए बेसिक शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी है. इसके लिए हर ब्लॉक से 4 टीचरों को प्रशिक्षित किया जाएगा.

25-25 के बैच में सभी शिक्षकों को ऑफलाइन प्रशिक्षण दिया जाएगा. इतनी बड़ी संख्या में शिक्षकों का प्रशिक्षण 31 मार्च, 2021 तक पूरा करना विभाग के लिए एक बड़ी चुनौती होगा.

विभाग को प्री-प्राइमरी की कक्षाओं के लिए 1.60 लाख आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों को भी प्रशिक्षित करना है. वहीं इस सत्र से CLASS-1 में  NCERT के पाठ्यक्रम के मुताबिक पढ़ाई भी शुरू करानी है. इसके लिए शिक्षकों का प्रशिक्षण ऑनलाइन होगा.  

हर ब्लॉक से चार शिक्षकों को चयनित किया जा रहा है. इसमें ऐसे शिक्षकों का चयन होना है जिनका अकादमिक गतिविधियों में विशेष योगदान रहा हो. इनकी Training 10 जनवरी तक पूरी की जानी है. फिर इसके बाद सभी शिक्षकों का प्रशिक्षण ब्लॉक लेवल पर करवाया जाएगा. प्रशिक्षण के लिए मॉड्यूल बनाया जा चुका है.

सरकारी प्राइमरी स्कूलों में एनसीईआरटी का पाठ्यक्रम चरणबद्ध ढंग से लागू किया जा रहा है. 2024-25 तक क्लास-एक से क्लास-8 तक में NCERT पाठ्यक्रम लागू कर दिया जाएगा.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राज्य में शिक्षा व्यवस्था को लेकर काफी संजीदा है. सीएम योगी ने कुछ समय पहले बेसिक शिक्षा परिषद के सभी प्राइमरी स्कूलों को लेकर बड़े निर्देश दिए. उन्होंने कायाकल्प करने की समय सीमा तय कर दी है.

यूपी सरकार शैक्षिक सत्र 202-22 से परिषदीय स्कूलों में NCERT पाठ्यक्रम लागू करने जा रही है. बता दें कि प्रदेश में 16 हजार स्कूलों को अंग्रेजी मीडियम किया गया. इन स्कूलों में नियुक्त टीचरों को इंग्लिश बोलने की ट्रेनिंग भी शुरू की गई.