गुजरात निकाय चुनाव में कांग्रेस को करारी हार के बाद मिला एक और बड़ा झटका, दो दिग्गज नेताओं ने दिया इस्तीफा
गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने राज्य निकाय चुनाव में ग्रामीण इलाकों में हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया
गुजरात में 81 नगर निगम, 31 जिला पंचायत और 231 तालुका पंचायत के लिए हुए चुनावों में हार के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इस्तीफा दे दिया है। गुजरात कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावड़ा ने राज्य निकाय चुनाव में ग्रामीण इलाकों में हार की जिम्मेदारी लेते हुए पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं चावड़ा के इस्तीफे के बाद गुजरात विधानसभा के विपक्षी के नेता परेश धनाणी ने भी इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस आलाकमान ने दोनों नेताओं के इस्तीफे को स्वीकार कर लिया है। मार्च के अंत तक नए प्रदेश अध्यक्ष और विधानसभा के विपक्ष नेता की नियुक्ति की जाएगी।
जानकारी हो कि गुजरात में विभिन्न नगर पालिकाओं, जिला एवं तालुका पंचायतों में हुए चुनाव में 2,085 सीटें जीतकर भाजपा बढ़त बनाये हुए है जबकि कांग्रेस ने अब तक 602 सीटें जीती हैं। आखिरी अपडेट के मुताबिक कुल 8,474 सीटों में से 2,771 सीटों के नतीजे घोषित हुए हैं। राज्य में 81 नगर पालिकाओं, 31 जिला पंचायतों और 231 तालुका पंचायतों के लिए रविवार को हुए चुनाव को लेकर मतगणना सुबह नौ बजे से जारी है। राज्य निर्वाचन आयोग (एसईसी) ने बताया कि तीनों स्थानीय निकायों में कुल 8,474 सीटें हैं। 237 सीटों पर उम्मीदवार निर्विरोध चुने गये हैं। तालुका पंचायतों की दो सीटों और नगर पालिकाओं की 24 सीटों के लिए उपचुनाव भी हुए।
एसईसी ने बताया कि मंगलवार दोपहर एक बजे तक उपलब्ध नतीजों के अनुसार भाजपा ने सभी स्थानीय निकाय संस्थाओं में अब तक 2,085 सीटों पर जीत दर्ज की है जबकि कांग्रेस ने 602 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसके अनुसार आम आदमी पार्टी ने 15 सीटें, बहुजन समाज पार्टी ने पांच सीटें जबकि निर्दलीय उम्मीदवारों ने 42 सीटों पर जीत दर्ज की है।