Shopian Encounter : शोपियां के द्रगाड इलाके में दो आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

फिलहाल सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों के शवों को अपने कब्जे में लेते हुए मुठभेड़ स्थल से हथियार व गोलाबारूद भी बरामद किया है। वहीं एहतियात के तौर पर इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है

Shopian Encounter : शोपियां के द्रगाड इलाके में दो आतंकी ढेर, सुरक्षाबलों ने चलाया सर्च ऑपरेशन

शोपियां के द्रगाड इलाके में सुरक्षाबलों ने कुछ ही घंटों में दो आतंकवादियों को ढेर कर दिया। आतंकवादियों के मारे जाने के बाद इलाके मेंं सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। मारे गए आतंकवादियों की पहचान अभी नहीं हो पाई है परंतु पुलिस सूत्रों के अनुसार ये दोनों स्थानीय बताए जाते हैं। फिलहाल सुरक्षाबलों ने दोनों आतंकियों के शवों को अपने कब्जे में लेते हुए मुठभेड़ स्थल से हथियार व गोलाबारूद भी बरामद किया है। वहीं एहतियात के तौर पर इलाके में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है। सुरक्षाबलों का कहना है कि सर्च ऑपरेशन पूरा होते ही इंटरनेट सेवा को फिर से बहाल कर दिया जाएगा।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आतंकवादियों के देखे जाने की सूचना के बाद एसओजी, सेना और सीआरपीएफ के जवान द्रगाड इलाके में पहुंचे। जैसे ही उन्होंने आतंकियों की तलाश शुरू की, आतंकवादियों ने उन पर गोलियां बरसाना शुरू कर दी। क्योंकि घिरे हुए आतंकी स्थानीय बताए गए थे, सुरक्षाबलों ने उन्हें हथियार डाल आत्मसमर्पण करने के लिए कहा परंतु उन्होंने इससे इंकार करते हुए गोलीबारी का सिलसिला जारी रखा। अभी दोनों ओर से गोलीबारी हो रही है। एक आतंकी के मारे जाने के बाद भी मुठभेड़ स्थल पर एक से दो आतंकी मौजूद हैं। अन्य विवरण प्रतिक्षारत है।