उत्तर प्रदेश में बनने जा रहे दो प्लास्टिक पार्क, इन दो शहरो में किया जाएगा स्थापित

उत्तर प्रदेश में दो प्लास्टिक पार्क बनने जा रहे हैं। एक गोरखपुर जबकि दूसरा औरेया के दिबियापुर में स्थापित किया जाएगा।

उत्तर प्रदेश में बनने जा रहे दो प्लास्टिक पार्क, इन दो शहरो में किया जाएगा स्थापित

उत्तर प्रदेश में दो प्लास्टिक पार्क बनने जा रहे हैं। एक गोरखपुर जबकि दूसरा औरेया के दिबियापुर में स्थापित किया जाएगा। आपको बता दें, गोरखपुर से पहले इस पार्क को कानपुर में बनाने की योजना थी, लेकिन औरेया और कानपुर में दूरी कम होने तथा प्रदेश के अन्य हिस्सों में भी औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के क्रम में कानपुर की जगह इस पार्क को गोरखपुर शिफ्ट कर दिया गया है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुहर के बाद अब इन दोनों शहरों में प्लास्टिक पार्क स्थापित करने का प्रस्ताव भारत सरकार को भेजने की प्रक्रिया तेज हो गई है।

रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के रसायन पेट्रो-रसायन विभाग ने प्लास्टिक पार्क स्थापित करने के लिए राज्यों से 15 दिसंबर तक प्रस्ताव मांगा है। यह एक ऐसा विशेष क्षेत्र होगा जहां प्लास्टिक उद्योग लगाने वाली इकाइयां स्थापित की जाएंगी।

इसमें पालिमर का निर्माण करने वाली इकाइयों के साथ-साथ ऐसी फैक्ट्रियां भी लगाई जाएंगी जो उपयोगी उत्पादों के लिए पालिमर तैयार करेंगी। 50 एकड़ क्षेत्र में विकसित होने वाले इस पार्क में प्लास्टिक की ही यूनिटें लगाई जाएंगी, जिसमें हजारों लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध होंगे।