प्रतापगढ़ में जहरीली शराब से 2 मजदूरों की मौत, महिला समेत 5 की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती

उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़​ जिले के ​कोहडौर कोतवाली इलाके के कांधरपुर चंद्रभान का पुरवा गांव में शराब पीने के बाद दो भट्ठा मजदूरों की मौत ​से हड़कंप मच गया.

प्रतापगढ़ में जहरीली शराब से 2 मजदूरों की मौत, महिला समेत 5 की हालत गंभीर, अस्पताल में भर्ती
उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़​ जिले के कोहडौर कोतवाली इलाके के कांधरपुर चंद्रभान का पुरवा गांव में शराब पीने के बाद दो भट्ठा मजदूरों की मौत ​से हड़कंप मच गया. ​जबकि ​एक महिला समेत 5 भट्टा मजदूरों की हालत ​गंभीर बनी हुई है​. गंभीर हालत में मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. आरोप है कि जहरीली शराब पीने से ये हादसा हुआ. फिलहाल डीएम और सीएमओ ​का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है​ और पोस्टमार्टम रिपोर्ट ​आने ​के बाद ही ​मौत के कारणों की ​असल वजह पता चल पाएगी। यह तय हो पाएगा कि मौत का असली वजह क्या थी?
आपको बताते चलें कि प्रतापगढ़ ​को ​अवैध शराब कारोबार का गढ़ माना जाता रहा है. ​यहां ​साल भर में अवैध शराब के कई जखीरे ट्रक भी बरामद हो चुका है. पता चला है कि ईट-भट्ठे पर छत्तीसगढ़ राज्य के 40 मजदूर मजदूरी करते हैं और अन्य राज्य के मजदूर भी मजदूरी करते है. इनमें से 45 मजदूरों ने बुधवार शाम को देशी शराब का सेवन किया था. गांव के एक शराब माफिया द्वारा ही मजदूरों ने शराब खरीद कर सेवन किया था.
 
शराब पीने के बाद भट्टा मजदूर लैल और रोहित की मौत हो गई जबकि महिला समेत 5 भट्टा मजदूर की हालत बिगड़ गई है. हालत बिगड़ने पर 5 मजदूरों को जिला अस्पताल लाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. वहीं शराब से हुई मौत की जानकारी जैसे ही प्रशासनिक अमले को हुई तत्काल पुलिस ईंट-भट्ठे के पास पहुंची और जांच में जुट गई है. 
 
​डीएम और एसपी ​अस्पताल पहुंचे  
शराब पीने से मौत की सूचना पर डीएम डॉ नितिन बंसल और एसपी शिवहरि मीणा भी जिला ​​अस्पताल भारी पुलिस बल के साथ पहुंचे. मेडिकल वार्ड में भर्ती बीमार मजदूरों से मामले में पूछताछ किया, जिसके बाद मीडिया से बातचीत करते हुए डीएम डॉ नितिन बंसल ने कहा कि 2 मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि 2 मजदूर जिला अस्पताल में भर्ती है.