विवादित ट्वीट्स के बाद कंगना रनौत पर Twitter का बड़ा ऐक्शन, नियम तोड़ने पर हटाई गईं दो पोस्ट

देश के बड़े राजनीतिक मसलों पर कंगना खुलकर अपनी राय रखती रहती हैं. लेकिन इस बार किसान आंदोलन को लेकर कंगना की बेलगाम बयानबाजी उन्हें महंगी पड़ गई।

विवादित ट्वीट्स के बाद कंगना रनौत पर Twitter का बड़ा ऐक्शन, नियम तोड़ने पर हटाई गईं दो पोस्ट

अपनी बेमिसाल एक्टिंग ने बॉलीवुड की क्वीन कहलाने वाली कंगना रनौत को अगर विवादों की क्वीन भी कहा जाए तो गलत नहीं होगा. देश के बड़े राजनीतिक मसलों पर कंगना खुलकर अपनी राय रखती रहती हैं. लेकिन इस बार किसान आंदोलन को लेकर कंगना की बेलगाम बयानबाजी उन्हें महंगी पड़ गई। हाल में रिहाना के किसान आंदोलन के समर्थन में ट्वीट किए जाने के बाद कंगना रनौत लगातार किसान आंदोलन को सपोर्ट करने वालों के खिलाफ ट्वीट कर सुर्खियों में बनी हुई हैं। हालांकि अब कंगना रनौत के कुछ ट्वीट्स को Twitter ने हटा दिया है। ट्विटर ने कहा है कि कंगना के इन ट्वीट्स में उनके बनाए नियमों का उल्लंघन हुआ है इसलिए इन्हें हटा दिया गया है।


ट्वीटर ने कंगना के वो तमाम ट्वीट डिलीट कर दिए जो उसकी नजर में आपत्तिजनक थे। ट्वीटर के इस एक्शन के बाद सोशल मीडिया पर घमासान मचा हुआ है।


किसान आंदोलन पर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत की सक्रियता काफी ज्यादा बढ़ गई है. पॉप सिंगर रिहाना के ट्वीट के बाद से ही खफा नजर आ रहीं कंगना अब सभी पर अपना हमला तेज कर रही हैं. इस कड़ी में उन्होंने भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा को लेकर भी अपशब्द कह दिए हैं. उन्होंने  क्रिकेटर्स को आपत्तिजनक शब्द कहे. 


अब कंगना की इस तल्ख टिप्पणी पर रोहित शर्मा की तरफ से जवाब आता, उससे पहले ही ट्विटर ने एक्ट्रेस पर एक्शन ले लिया है. ट्विटर की तरफ से कंगना रनौत का ये ट्वीट ही डिलीट कर दिया गया है. कंगना के ट्वीट डिलीट किए जाने पर ट्विटर के प्रवक्ता ने कहा, 'हमने उन ट्वीट्स पर ऐक्शन लिया है जो ट्विटर के नियमों का उल्लंघन कर रहे थे।' अब कंगना के ये विवादित ट्वीट उनके हैंडल पर नहीं दिखाई दे रहे हैं। इनमें से एक कंगना का रोहित शर्मा और अन्य क्रिकेटर्स के बारे में वह विवादित ट्वीट भी था जिसमें उन्होंने क्रिकेटर्स की तुलना 'धोबी के कुत्ते' से की थी।


किसान आंदोलन (Farmers Protest) पर सभी क्रिकेटर्स अपना पक्ष रख रहे हैं. विराट कोहली, सचिन और रहाणे जैसे बड़े-बड़े खिलाड़ियों ने देश को मैसेज दिया है. वहीं, रोहित शर्मा ने भी इस पर ट्वीट किया. जिसके बाद कंगना रनौत ने उनके ट्वीट को रिट्वीट कर सभी क्रिकेटर्स पर निशाना साधा.


विराट कोहली ने ट्वीट कर देश के लोगों से एकजुट रहने की बात की है। उन्होंने लिखा, ‘असहमति के इस वक्त में हम सभी एकजुट रहें। किसान हमारे देश का एक अभिन्न हिस्सा हैं और मुझे यकीन है कि सभी पक्षों के बीच एक सौहार्दपूर्ण समाधान निकल जाएगा ताकि शांति हो और सभी मिलकर आगे बढ़ सकें।#IndiaTogether’


सचिन तेंदुलकर ने ट्विटर पर लिखा, ‘भारत की संप्रभुता से समझौता नहीं किया जा सकता. बाहरी ताकत दर्शक हो सकते हैं, लेकिन भागीदार नहीं. भारतीय नागरिक भारत के बारे में जानते हैं। हम एक राष्ट्र के तौर पर एकजुट रहें’ #IndiaTogether #IndiaAgainstPropaganda’


विराट (Virat Kohli) के बाद टीम इंडिया के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने कहा, ‘अगर हम सभी एक साथ खड़े हों तो कोई भी ऐसी समस्या नहीं है जिसका हल नहीं निकाला जा सकता. आइए, एकजुट रहें और हमारे आंतरिक मुद्दों को हल करने की दिशा में काम करें. #IndiaTogether