Twitter ने सस्पेंड किया ईरानी सुप्रीम लीडर का फेक अकाउंट, ट्रंप को दी थी धमकी
वहीं इससे पहले खबर आई थी कि ट्विटर ने एक्शन लेते हुए शुक्रवार को उनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामनेई के ट्विटर एकाउंट को सस्पेंड करने की खबर को ट्विटर ने निराधार करार दिया है। उन्होंने शुक्रवार की शाम को सफाई देते हुए कहा कि उन्होंने खामनेई के फर्जी ट्विटर अकाउंट को सस्पेंड किया है। वहीं इससे पहले खबर आई थी कि ट्विटर ने एक्शन लेते हुए शुक्रवार को उनके अकाउंट को सस्पेंड कर दिया है। इस ट्वीट के जरिए धमकी दी गई थी ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का ट्रंप से बदला लिया जाएगा।
अयातुल्ला खामनेई के फर्जी ट्विटर एकाउंट से गुरुवार को ट्वीट कर चेतावनी दी गई कि बगदाद एयरपोर्ट के बाहर अमेरिकी हवाई हमला में मारे गए ईरान के शीर्ष जनरल कासिम सुलेमानी और उनके इराकी लेफ्टिनेंट की कीमत चुकाने से वह नहीं बच सकता है।
उन्होंने कहा- "बदला जरूरी है। सुलेमानी का हत्यारा और जिसने यह आदेश दिया उसे जरूर इसकी सजा मिलनी चाहिए।" "प्रतिशोध किसी भी वक्त लिया जा सकता है।" गौरतलब है कि इरानी अधिकारी लगातार जनरल कासिम सुलेमानी की मौत का बदला लेने की बात करते आ रहे हैं। महीने की शुरुआत में इससे पहले कासिल सुलेमानी की मौत की पहली बरसी पर ज्यूडिशियरी चीफ इब्राहिम रइशी ने चेतावनी देते हुए कहा था कि इंसाफ से ट्रंप भी नहीं बच सकते हैं और सुलेमानी का हत्यारा दुनिया में कहीं भी सुरक्षित नहीं है।
Twitter says it has not suspended account of top Iranian leader https://t.co/iPykmkjpf0 pic.twitter.com/tNBS772OaZ
— Reuters (@Reuters) January 22, 2021