डोनाल्ड ट्रंप पर ट्विटर का एक्शन, Trump का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड

ट्विटर (Twitter) ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) का पर्सनल अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया है.

डोनाल्ड ट्रंप पर ट्विटर का एक्शन, Trump का ट्विटर अकाउंट हमेशा के लिए सस्पेंड

 अमेरिकी संसद के अंदर और बाहर गुरुवार को हुई हिंसा के लिए डोनाल्ड ट्रम्प को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) का पर्सनल अकाउंट को हमेशा के लिए सस्पेंड कर दिया है. ट्रम्प का यह अकाउंट 4 मई 2009 को क्रिएट और एक्टिव हुआ था। इससे अब तक करीब 57 हजार ट्वीट किए गए। दरअसल बुधवार को ट्रंप (Trump) के हजारों समर्थकों ने अमेरिका के संसद भवन पर हमला कर दिया था जिसके बाद प्रदर्शनकारी और पुलिस से भिडंत हो गई जिसमें एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल हो गए।


दरअसल भविष्य में इस तरह की हिंसा न हो इसे ध्यान में रखते हुए सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म ट्वीटर ने डोनाल्ड ट्रंप का ट्वीटर अकाउंट हमेशा के लिए बंद कर दिया है। घटना के बाद ट्रंप के अकाउंट को बारह घंटे के लिए ब्लॉक किया गया था वहीं, फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट को भी नए राष्ट्रपति जो बाइडन के शपथ ग्रहण समारोह न होने तक सस्पेंड रखने का फैसला किया है।

ट्रम्प ने शुक्रवार को बतौर प्रेसिडेंट अपने ऑफिशियल अकाउंट @POTUS से ट्वीट किया, जिसे ट्विटर ने कुछ सेकंड के अंदर डिलीट कर दिया। इस ऑफिशियल अकाउंट से ट्रम्प ने लिखा, 'हम भविष्य में एक नया प्लेटफॉर्म बनाएंगे। हमारी आवाज दबाई नहीं जा सकती। ट्विटर हमारे अधिकार को दबाने में लगा है। ट्विटर ने डेमोक्रेट्स के साथ मिलकर मेरा अकाउंट ट्विटर से हटवा दिया। 7 करोड़ 50 लाख लोगों की आवाज को दबाया नहीं जा सकता।'

आपको बता दें कि ट्विटर की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि डोनाल्ड ट्रंप के @realDonalTrump अकाउंट के हालिया ट्वीट को देखते के बाद हमने उनके अकाउंट को स्थायी रूप से सस्पेंड कर दिया है। इसे हिंसा को और भड़काने के जोखिम को देखते हुए सस्पेंड किया गया है।