देश में लॉन्च हुई सबसे धमाकेदार बाइक, कीमत जामकर उड़ जाएंगे आपके होश, जानिए इसकी खासियत

इसकी कीमत 18.4 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है।  बता दें, ये कीमत रॉकेट 3R की तुलना में 40,000 रुपये अधिक है

देश में लॉन्च हुई सबसे धमाकेदार बाइक, कीमत जामकर उड़ जाएंगे आपके होश, जानिए इसकी खासियत

बाइक के शौकीन लोगों के लिए अच्छी खबर है। ट्रायम्फ ने भारत में अपनी नई शानदार मोटरसाइकिल रॉकेट 3 जीटी को लॉन्च कर दिया है। जिसकी कीमत एक कार की कीमत से भी ज्यादा है। इसकी कीमत 18.4 लाख रुपये एक्स-शोरूम तय की गई है।  बता दें, ये कीमत रॉकेट 3R की तुलना में 40,000 रुपये अधिक है। अगर आप इस बाइक को बुक करना चाहते हैं, तो देश भर में इसके लिए आधिकारिक रूप से बुकिंग शुरू हो चुकी हैं। 

सबसे ज्यादा टॉर्क जनरेट करने की क्षमता: ट्रायम्फ का दावा है कि इस बाइक में मिलने वाला टॉर्क अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी की तुलना में 71% अधिक है। वहीं इसमें 320 मिमी डिस्क ब्रेक-अप और रियर में 300 मिमी डिस्क दी गई है। इस बाइक का कुल वजन 312किलोग्राम का है। इसमें आगे की तरफ फुटपेग के साथ एक बढ़ा हुआ हैंडलबार मिलता है । फिलहाल Rocket 3GT बाइक कुल दो रंगों फैंटम ब्लैक और सिल्वर एंड ग्रे में उपलब्ध होगी। जिसे सिल्वर आइस और स्टॉर्म ग्रे कहा जाता है।

जानिए, इसकी खासियत

- Triumph Rocket 3 R की तरह ही GT मॉडल में ऑल-एल्युमिनियम फ्रेम का उपयोग किया गया है। जिसमें इंजन एक स्ट्रेस्ड मेंबर के रूप में काम करता है। 
- सस्पेंशन ड्यूटी के लिए 47 मिमी, कम्प्रेशन और रिबाउंड एडजस्टेबल, फ्रंट में यूएसडी फोर्क और रियर में मोनोशॉक दिए गए हैं। 
- पॉवरफुल इंजन 2020 ट्रायम्फ रॉकेट 3 सीरीज़ में 2458 सीसी इनलाइन तीन-सिलेंडर इंजन मिलता है जो 6,000 आरपीएम पर 165 एचपी और 4,000 आरपीएम पर 221 एनएम टॉर्क देता है और इसे सिक्स-स्पीड ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा जाता है। इसमें चार राइड मोड्स - रोड, रेन, स्पोर्ट और एक राइडर-कंफर्टेबल है।