बस, ऑटो से सफर भी होने जा रहा है महंगा, जानें क्या होंगे नए रेट

बस, ऑटो जैसे सार्वजनिक परिवहन के किराये में अगले महीने से बढ़ोतरी होने वाली है.

बस, ऑटो से सफर भी होने जा रहा है महंगा, जानें क्या होंगे नए रेट

पेट्रोल-डीजल, गैस, फल-सब्जियों सहित तमाम चीजों की कीमतों में बेतहाशा बढ़ोतरी से आम जनता पहले से महंगाई से हलकान है. अब आम लोगों पर जल्दी ही महंगे किराये का बोझ पड़ने वाला है. बस, ऑटो जैसे सार्वजनिक परिवहन के किराये में अगले महीने से बढ़ोतरी होने वाली है.

केरल सरकार ने बस, ऑटो, टैक्सी के न्यूनतम किराये वृद्धि करने की घोषणा कर दी है. बढ़ा हुआ किराया 1 मई, 2022 से लागू होगा. अन्य राज्यों की सरकारें भी जल्द ही इस बारे में फैसला कर सकती हैं. दिल्ली, मुंबई जैसे कई शहरों में सीएनजी की कीमतों में पिछले 15 दिनों में 15 रुपये प्रति किलो तक की बढ़ोतरी हुई है, जबकि डीजल की कीमतों में भी काफी बढ़ोतरी हो चुकी है.

इसे देखते हुए ऑटो और निजी बस मालिक किराया बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. सरकारी बसों के किराये को भी ज्यादा दिनों तक मौजूदा स्तर पर बनाए रखना राज्य सरकारों के लिए मुश्किल होगा. उन्हें भी जल्दी ही बसों का किराया बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ेगा.