सबसे सस्ते में कीजिए फ्लाइट में सफर, IndiGo और SpiceJet दे रहे जबरदस्त ऑफर, जानिए क्या है रेट

स्पाइसजेट बुक बेफिकर सेल  के जरिए 899 रुपये में हवाई यात्रा का मोका दे रहा है। वहीं, इंडिगो ने भी नये साल की अपनी पहली द बिग फैट इंडिगो सेल  की शुरुआत कर दी है

सबसे सस्ते में कीजिए फ्लाइट में सफर, IndiGo और SpiceJet दे रहे जबरदस्त ऑफर, जानिए क्या है रेट

बेहद ही कम बजट में हवाई सफर का आनंद लेना चाहते हैं तो आपके पास स्पाइसजेट और इंडिगो के ऑफर्स का लाभ उठाने का मौका है। प्राइवेट सेक्टर की इन दोनों एयरलाइंस ने नये साल में घरेलू विमान यात्रियों के शानदार ऑफर्स की पेशकश की है। स्पाइसजेट बुक बेफिकर सेल  के जरिए 899 रुपये में हवाई यात्रा का मोका दे रहा है। वहीं, इंडिगो ने भी नये साल की अपनी पहली द बिग फैट इंडिगो सेल  की शुरुआत कर दी है। इस सेल के तहत इंडियो हवाई यात्रियों के लिए फ्लाइट टिकटों की कीमत केवल 877 रुपये रखी है। 22 जनवरी तक यह ऑफर है।

स्पाइसजेट का बुक बेफिकर सेल ऑफर 13 जनवरी से शुरू हुआ था और यह भी 22 जनवरी तक चलेगा। स्पाइसजेट के इस खास ऑफर को जो शख्स 22 जनवरी तक टिकट बुक करा लेगा उस पर एक अप्रैल 2021 से लेकर 30 सितंबर 2021 के बीच यात्रा कर सकते हैं। यानी अगर आप अप्रैल से सितंबर के बीच कहीं घूमने की प्लानिंग कर रहे हैं तो यह ऑफर आपके लिए सबसे अच्छा है। या फिर अगर आप लंबे समय से कहीं जाने की प्लानिंग को टाल रहे हैं तो अप्रैल से सितंबर के बीच यात्रा का शानदार मौका है।