यूपी : परिवहन विभाग ने हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट की अनिवार्यता पर लगाई रोक
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में एक अप्रैल 2019 से पहले लिए गए वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट (एचएसआरपी) लगवाने की अनिवार्यता को स्थगित कर दिया है
उत्तर प्रदेश परिवहन विभाग ने राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में एक अप्रैल 2019 से पहले लिए गए वाहनों में हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन नम्बर प्लेट (एचएसआरपी) लगवाने की अनिवार्यता को स्थगित कर दिया है. इससे तीन करोड़ से अधिक वाहन मालिकों को राहत मिली है.
परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने वाहन मालिकों की दिक्कतों को देखते हुए एक दिसम्बर से एचएसआरपी लगवाने की अनिवार्यता को समाप्त कर दिया है. एचएसआरपी की अनिवार्यता के चलते पूरे प्रदेश में वाहनों से जुड़े सभी कार्यों पर रोक लगा दी गई थी. वहीं, डीलरों के पास नम्बर प्लेटों का अभाव था.
एचएसआरपी के नाम पर मनमानी उगाही, मौजूदा पोर्टल पर लोड के कारण सभी को एचएसआरपी हासिल करना संभव नहीं हो रहा था. इसी वजह से परिवहन आयुक्त धीरज साहू ने एचएसआरपी लगवाने का पुराना आदेश स्थगित कर दिया है.
अपर परिवहन आयुक्त अरविंद पाण्डेय ने मंगलवार को बताया कि पुराने वाहन मालिक एचएसआरपी की वजह से परेशान न हों. अब नए आदेश के बाद ही इस दिशा में काम होगा.
राजधानी लखनऊ सहित पूरे उत्तर प्रदेश में वाहन मालिकों की मौजूदा दिक्कतों को देखते हुए परिवहन विभाग हाई सिक्योरिटी नम्बर प्लेट के लिए सोसाइटी ऑफ ऑटोमोबाइल्स मैन्युफैक्चरर्स के सहयोग से नया पोर्टल तैयार करवाएगा. इसके बाद ही एचएसआरपी लगवाए जाने की अनिवार्यता की तारीख निर्धारित होगी.