महाराष्ट्र सरकार ले सकती है फिर एक बड़ा फैसला, मुंबई-दिल्ली के बीच बंद हो सकती हैं ट्रेन और प्लेन

24 घंटे में साढ़े सात हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं, पिछले 24 घंटे में कोरोना से 98 लोगों की जान चली गई

महाराष्ट्र सरकार ले सकती है फिर एक बड़ा फैसला, मुंबई-दिल्ली के बीच बंद हो सकती हैं ट्रेन और प्लेन

दिल्ली में कोरोना का कहर जारी है। नए मामलों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। 24 घंटे में साढ़े सात हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। पिछले 24 घंटे में कोरोना से 98 लोगों की जान चली गई। इस वक्त दिल्ली में 43,000 से ज्यादा कोरोना के एक्टिव केस हैं। प्राइवेट अस्पतालों के आईसीयू में 80 फीसदी बेड कोरोना मरीजों के लिए रिजर्व रखने के फैसले पर अब सख्ती से अमल होगा। प्राइवेट अस्पतालों के नॉन-आईसीयू बेड 60 फीसदी तक रिजर्व होंगे।

दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए महाराष्ट्र सरकार ने अहम फैसला लिया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली और मुंबई के बीच ट्रेन के साथ फ्लाइट सेवा को बंद किया जा सकता है। थोड़ी देर में आदेश जारी किया जा सकता है। दिल्ली में कोरोना के बेकाबू रफ्तार को देखते हुए यह फैसला लिया जा सकता है।