Delhi-Gurgaon Expressway पर कल इस वजह से 10 घंटे तक ट्रैफिक रहेगा बाधित, अभी ही चेक कर लें डायवर्टेड रूट
ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, खेरकी दौला टोल प्लाजा से हीरो होंडा चौक तक होने वाली मार्च के कारण यह यातायात प्रभावित होगा.
अगर आप दिल्ली-एनसीआर में रहते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही काम की खबर है. दिल्ली और गुड़गांव के बीच सफर करने वालों के लिए बुधवार का दिन बहुत अच्छा नहीं होगा, क्योंकि कल दिल्ली-गुड़गांव एक्सप्रेसवे पर करीब 10 घंटे तक ट्रैफिक बाधित रहेगा. गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस ने सोमवार को एक रिलीज जारी की, जिसके अनुसार, दिल्ली गुरुग्राम एक्सप्रेस वे पर बुधवार को यातायात 10 घंटे तक प्रभावित रह सकता है. ट्रैफिक पुलिस के अनुसार, खेरकी दौला टोल प्लाजा से हीरो होंडा चौक तक होने वाली मार्च के कारण यह यातायात प्रभावित होगा. बता दें कि यह मार्च भारतीय सेना की अहीर रेजिमेंट की ओर से किया जाएगा.
ट्रैफिक पुलिस की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सुबह सात बजे से शाम पांच बजे तक बुधवार के दिन ट्रैफिक बंद रहेगा. ट्रैफिक पुलिस कोशिश कर रही है कि इस दौरान ट्रैफिक में कोई बाधा न आए. इसके लिए डायवर्जन की व्यवस्था की जा रही है.कई रूटों को डायवर्ट किया गया है. ट्रैफिक पुलिस ने इसके लिए प्रॉपर प्लान बनाया है और इसे सोशल साइट पर शेयर किया है ताकि लोगों को पहले से इस बात की जानकारी रहे. इससे लोगों को नेशनल हाईवे 48 (NH-48) पर सफर के दौरान दिक्कत नहीं होगी.