कल 11 से 3 बजे तक रहेगा किसानों का 'भारत बंद', अन्ना रखेंगे मौन व्रत

8 दिसंबर को आहूत किसानों के भारत बंद से पहले कई संगठनों और राजनीतिक दलों ने उनको समर्थन का ऐलान किया है

कल 11 से 3 बजे तक रहेगा किसानों का 'भारत बंद', अन्ना रखेंगे मौन व्रत

केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों का आंदोलन लगातार जारी है। इतना ही नहीं उन्हें अब देश के अन्य क्षेत्रों जैसे बैंकिंग, ऑटो सेक्टर से भी सपोर्ट मिल रहा है। 8 दिसंबर को आहूत किसानों के भारत बंद से पहले कई संगठनों और राजनीतिक दलों ने उनको समर्थन का ऐलान किया है।

दूसरी ओर भारतीय जनता पार्टी इन आंदोलनों को राजनीति से प्रेरित बता रही है। भाजपा का कहना है कि तीनों कृषि कानून ऐतिहासिक हैं और इससे किसानों की आय और जीवन शैली में शानदार बदलाव आएगा। वहीं किसान आंदोलन के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि कृषि कानून को लेकर कुछ राजनीतिक पार्टियां माहौल खराब कर रही हैं. खासकर APMC Act को लेकर वे दोहरा रवैया अपना रहे हैं।

दिल्ली पुलिस ने पुरस्कार वापसी के लिए राष्ट्रपति भवन मार्च करने वाले 30 खिलाड़ियों को आज रोक दिया. ये सभी खिलाड़ी किसान आंदोलन के पक्ष में हैं और कृषि बिल की वापसी की मांग कर रहे हैं।