गुलाबी नगरी “जयपुर” का स्थापना दिवस आज -अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे ने दी शुभकामनाएं , बोले- सुंदरता बनाए रखें

गुलाबी शहर जयपुर आज अपना 292वां स्थापना दिवस मना रहा है तमाम तरह की संस्कृतियों और कलाओं से भरा जयपुर 292 साल बाद भी उतना ही खूबसूरत और जवां बना हुआ है, जितना पहले था

गुलाबी नगरी “जयपुर” का स्थापना दिवस आज -अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे ने दी  शुभकामनाएं , बोले- सुंदरता बनाए रखें

पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक धरोहरों व विरासतों, समृद्ध संस्कृति और परम्पराओं को संजाये हुए गुलाबी नगरी “जयपुर” का आज स्थापना दिवस है. देश का गुलाबी शहर जयपुर आज अपना 292वें स्थापना दिवस मना रहा है तमाम तरह की संस्कृतियों और कलाओं से भरा जयपुर 292 साल बाद भी उतना ही खूबसूरत और जवां बना हुआ है, जितना पहले था. आज भी यहां की ऐतिहासिक धरोहरें देश ही नहीं, विदेशी लोगों को सात समुंदर पार से खींच लाती हैं. ऐतिहासिक गुलाबी नगरी जयपुर के स्थापना दिवस की प्रदेश के CM गहलोत ने शुभकामनाएं दी हैं. गहलोत ने कहा कि जयपुर स्थापना दिवस पर गुलाबी शहर के निवासियों को बधाई. ऐतिहासिक शहर राजस्थान की कला और संस्कृति में एक अद्वितीय स्थान है और अपनी समृद्ध विरासत के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है.  आइए हम इसकी शानदार भव्यता को बनाए रखें और सभी लोगों के जीवन में आनंद को बढ़ाते हुए जयपुर के खतरों को सुनिश्चित करें.

वहीं पूर्व CM Vasundhara Raje ने भी जयपुर स्थापना दिवस की बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि 'वीर भूमि राजस्थान के गौरवमयी इतिहास व संस्कृतियों के केन्द्र बिंदु, गुलाबी नगरी जयपुर के स्थापना दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. आइए, अपनी सांस्कृतिक विरासत व मेहमाननवाज़ी के लिए विश्वभर में मशहूर जयपुर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने का संकल्प लें'.

पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने कहा कि गुलाबी नगरी के नाम से विश्व विख्यात राजस्थान की राजधानी जयपुर के स्थापना दिवस पर समस्त प्रदेश एवं जयपुरवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. गुलाबी रंग में रंगे जयपुर की सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक धरोहरों व पर्यटन स्थलों से संपूर्ण विश्व में एक अलग ही पहचान है.

जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि अपनी सुनियोजित नगरीय संरचना, अभूतपूर्व भवन निर्माण वास्तुकला एवं वीर भूमि राजस्थान के गौरवमयी इतिहास एवं संस्कृति के केन्द्र बिंदु तथा ‘पूर्व के पेरिस’ तथा ‘गुलाबी नगरी’ इत्यादि उपनामों से प्रसिद्ध शहर जयपुर के स्थापना दिवस पर सभी जयपुरवासियों को शुभकामनाएं.