गुलाबी नगरी “जयपुर” का स्थापना दिवस आज -अशोक गहलोत और वसुंधरा राजे ने दी शुभकामनाएं , बोले- सुंदरता बनाए रखें
गुलाबी शहर जयपुर आज अपना 292वां स्थापना दिवस मना रहा है तमाम तरह की संस्कृतियों और कलाओं से भरा जयपुर 292 साल बाद भी उतना ही खूबसूरत और जवां बना हुआ है, जितना पहले था
पर्यटन स्थलों, ऐतिहासिक धरोहरों व विरासतों, समृद्ध संस्कृति और परम्पराओं को संजाये हुए गुलाबी नगरी “जयपुर” का आज स्थापना दिवस है. देश का गुलाबी शहर जयपुर आज अपना 292वें स्थापना दिवस मना रहा है तमाम तरह की संस्कृतियों और कलाओं से भरा जयपुर 292 साल बाद भी उतना ही खूबसूरत और जवां बना हुआ है, जितना पहले था. आज भी यहां की ऐतिहासिक धरोहरें देश ही नहीं, विदेशी लोगों को सात समुंदर पार से खींच लाती हैं. ऐतिहासिक गुलाबी नगरी जयपुर के स्थापना दिवस की प्रदेश के CM गहलोत ने शुभकामनाएं दी हैं. गहलोत ने कहा कि जयपुर स्थापना दिवस पर गुलाबी शहर के निवासियों को बधाई. ऐतिहासिक शहर राजस्थान की कला और संस्कृति में एक अद्वितीय स्थान है और अपनी समृद्ध विरासत के लिए दुनिया भर में प्रसिद्ध है. आइए हम इसकी शानदार भव्यता को बनाए रखें और सभी लोगों के जीवन में आनंद को बढ़ाते हुए जयपुर के खतरों को सुनिश्चित करें.
Greetings to the residents of Pink city, #Jaipur on its Foundation Day. The historical city has been a center of syncretic art and culture...Let us maintain that ethos. May Jaipur grow and prosper adding joy to everybody’s lives.#JaipurFoundationDay pic.twitter.com/1mp3q8yPbN
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) November 18, 2019
वहीं पूर्व CM Vasundhara Raje ने भी जयपुर स्थापना दिवस की बधाई दी है. उन्होंने लिखा है कि 'वीर भूमि राजस्थान के गौरवमयी इतिहास व संस्कृतियों के केन्द्र बिंदु, गुलाबी नगरी जयपुर के स्थापना दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं. आइए, अपनी सांस्कृतिक विरासत व मेहमाननवाज़ी के लिए विश्वभर में मशहूर जयपुर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने का संकल्प लें'.
वीर भूमि राजस्थान के गौरवमयी इतिहास व संस्कृतियों के केन्द्र बिंदु, गुलाबी नगरी जयपुर के स्थापना दिवस की सभी को हार्दिक शुभकामनाएं। आइए, अपनी सांस्कृतिक विरासत व मेहमाननवाज़ी के लिए विश्वभर में मशहूर जयपुर शहर को स्वच्छ व सुंदर बनाए रखने का संकल्प लें। #JaipurFoundationDay pic.twitter.com/dn9SuKI1KL
— Vasundhara Raje (@VasundharaBJP) November 18, 2019
पूर्व डिप्टी सीएम पायलट ने कहा कि गुलाबी नगरी के नाम से विश्व विख्यात राजस्थान की राजधानी जयपुर के स्थापना दिवस पर समस्त प्रदेश एवं जयपुरवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं. गुलाबी रंग में रंगे जयपुर की सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक धरोहरों व पर्यटन स्थलों से संपूर्ण विश्व में एक अलग ही पहचान है.
गुलाबी नगरी के नाम से विश्व विख्यात राजस्थान की राजधानी जयपुर के स्थापना दिवस पर समस्त प्रदेश एवं जयपुरवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
— Sachin Pilot (@SachinPilot) November 18, 2020
गुलाबी रंग में रंगे जयपुर की सांस्कृतिक विरासत, ऐतिहासिक एवं पुरातात्विक धरोहरों व पर्यटन स्थलों से संपूर्ण विश्व में एक अलग ही पहचान है। pic.twitter.com/S4FQRM5lJQ
जयपुर ग्रामीण से सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि अपनी सुनियोजित नगरीय संरचना, अभूतपूर्व भवन निर्माण वास्तुकला एवं वीर भूमि राजस्थान के गौरवमयी इतिहास एवं संस्कृति के केन्द्र बिंदु तथा ‘पूर्व के पेरिस’ तथा ‘गुलाबी नगरी’ इत्यादि उपनामों से प्रसिद्ध शहर जयपुर के स्थापना दिवस पर सभी जयपुरवासियों को शुभकामनाएं.
अपनी सुनियोजित नगरीय संरचना, अभूतपूर्व भवन निर्माण वास्तुकला एवं वीर भूमि राजस्थान के गौरवमयी इतिहास एवं संस्कृति के केन्द्र बिंदु तथा 'पूर्व के पेरिस' तथा 'गुलाबी नगरी' इत्यादि उपनामों से प्रसिद्ध शहर जयपुर के स्थापना दिवस पर सभी जयपुरवासियों को शुभकामनाएं।#JaipurFoundationDay pic.twitter.com/EeZjyUGVZf
— Col Rajyavardhan Rathore (@Ra_THORe) November 18, 2020