Coronavirus Update : कोरोना वारयरस से 49.26 लाख लोग संक्रमित, 24 घंटे में 81 हजार 911 मरीज बढ़े
इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 49 लाख 26 हजार 914 हो गई है
देश में कोरोना का कहर लगातार जारी है। इस समय देश में कोरोना मरीजों का आंकड़ा 49 लाख के पार हो गया। 24 घंटे में 81 हजार 911 लोग संक्रमित पाए गए। इसी के साथ संक्रमितों की संख्या 49 लाख 26 हजार 914 हो गई है। राहत की बात है कि इनमें 38 लाख 56 हजार 246 लोग ठीक भी हो चुके हैं।
मध्यप्रदेश
राज्य में संक्रमितों की संख्या 90 हजार से ज्यादा हो गई है। सोमवार को अब तक के सबसे ज्यादा 2483 मामले सामने आए। वहीं, एक ही दिन में 29 लोगों की मौत भी हुई है, इनमें सबसे ज्यादा 12 ग्वालियर जिले में। छिंदवाड़ा में 9 और भोपाल में भी 5 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
राजस्थान
राज्य में सोमवार को रिकॉर्ड 1700 से ज्यादा नए कोरोना संक्रमित मिले। 14 मरीजों की मौत हो गई। मृतकों में जयपुर, अजमेर, बीकानेर और जोधपुर के 2-2 जबकि धौलपुर, कोटा, सीकर, झालावाड़, करौली और उदयपुर का एक-एक रोगी शामिल है। हालांकि, जोधपुर स्थानीय प्रशासन की ओर से जारी रिपोर्ट में 9 मौतें बताई गई।
बिहार
राज्य में सोमवार को एक लाख लोगों के कोरोना टेस्ट हुए। हालांकि, पिछले एक हफ्ते में हो रहे टेस्ट के मुकाबले यह संख्या कम है। फिर भी राज्य में 49.9 लाख लोगों के सैंपल्स की जांच की जा चुकी है।
महाराष्ट्र
राज्य में सोमवार को कोरोना के 17 हजार 66 नए मामले सामने आए, 15 हजार 789 डिस्चार्ज हुए और 257 मौतें हुईं। राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 10 लाख 77 हजार 374 हो गई। इनमें 7 लाख 55 हजार 850 लोग ठीक हो चुके हैं, जबकि 2 लाख 91 हजार 256 मरीजों का अभी इलाज चल रहा है।