भारत अमेरिका का बाद अब पाकिस्तान में भी लगा TikTok पर बैन, चीन को लगा बड़ा झटका

भारत अमेरिका का बाद अब पाकिस्तान में भी लगा TikTok पर बैन, चीन को लगा बड़ा झटक

भारत अमेरिका का बाद अब पाकिस्तान में भी लगा TikTok पर बैन, चीन को लगा बड़ा झटका

भारत व अमेरिका के बाद अब पाकिस्तान ने भी चाइनीज एप TikTok पर बैन लगा दिया है। इससे पहले भारत और अमेरिका जैसे देश टिक-टॉक पर प्रतिबंध लगा चुके हैं। पाकिस्तान के टेलीकम्युनिकेशन प्राधिकरण ने अनैतिक, अभद्र और अश्लील सामग्री की बड़े पैमाने पर शिकायत मिलने के बाद पिछले दिनों चीन के टिकटॉक एप को चेतावनी दी थी।

पाकिस्तानी सूचना मंत्री शिबली फराज ने बताया था कि प्रधानमंत्री इमरान खान एक दो बार नहीं, बल्कि 15 बार इस मुद्दे पर उनसे बात कर चुके हैं। उन्हें इस ऐप से डेटा सिक्यॉरिटी की चिंता नहीं है, बल्कि वे देश में तेजी से फैल रही अश्लीलता के कारण टिकटॉक समेत कई ऐप्स पर बैन लगाने पर विचार कर रहे थे।