Tiktok की टक्कर में YouTube ने लॉन्च किया Shorts ऐप
अब YouTube ने भी TikTok की तरह शार्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म Shorts को भारत में लॉन्च कर दिया है।
TikTok बैन के बाद भारत में एक के बाद एक कई शार्ट वीडियो मेकिंग ऐप लॉन्च हुए। TikTok बैन को कई टेक कंपनियों ने एक मौके के तौर पर लिया। हालांकि किसी को TikTok जैसी पॉप्युलैरिटी नही मिली। इसी कड़ी में अब YouTube ने भी TikTok की तरह शार्ट वीडियो मेकिंग प्लेटफॉर्म Shorts को भारत में लॉन्च कर दिया है। Youtube के शार्ट प्लेटफॉर्म पर Tiktok की तरह ही छोटे-छोटे वीडियो बनाए जा सकेंगे। साथ ही इनकी एडिटिंग करके Youtube के लाइसेंस वाले गानों को जोड़ा जा सकेगा।
एक रिपोर्ट के मुताबिक टिकटॉक में जिस तरह ऑडियो और सॉन्ग को चुनने का ऑप्शन होता है उसी तरह यूट्यूब शॉर्ट्स में सबसे बड़ी खासियत ये होगी कि इसके ऑडियो और संगीत को लेकर कोई कॉपीराइट का मामला नहीं आएगा क्योंकि इस लिस्ट में लाइसेंस वाले म्यूजिक ही होंगे इस खबर की पुष्टि ट्विटर पर हो चुकी है.
पिछले दो सालों में भारत मे टिकटॉक एप को काफी पसंद किया गया और अकेले भारत में इसके कई करोड़ यूजर्स रहे हैं।
ऐसा नहीं है कि यूट्यूब ने ऐसा (Youtube Update) पहली बार किया है। उसने इंस्टाग्राम स्टोरी जैसा फीचर यूट्यूब स्टोरी की तरह शुरू किया जिसे हर महीने करीब दो करोड़ लोग इस्तेमाल करते हैं। इसी तरह फेसबुक भी टिकटॉक जैसा ही अपना एक और वर्जन ला रहा है