पाकिस्‍तान ने सीमा पर फिर की नापाक हरकत,  दो किलो आरडीएक्‍स (RDX) से भरा टिफिन बम फेंका

पंजाब पुलिस की ओर से आतंकी हमले की आशंका के कारण लोगों को सतर्क रहने काे अलर्ट किया गया है

पाकिस्‍तान ने सीमा पर फिर की नापाक हरकत,  दो किलो आरडीएक्‍स (RDX) से भरा टिफिन बम फेंका

पाकिस्‍तान ने सीमा पर फिर नापाक हरकत की है। पाकिस्‍तान की ओर से ड्रोन से अमृतसर के बार्डर क्षेत्र में दो किलो आरडीएक्‍स (RDX) से भरा टिफिन बम फेंका गया‍। पंजाब पुलिस ने पाकिस्तान सीमा से सटे अमृतसर के गांव डालेके में यह टिफिन बम बरामद किया है। इससे हड़कंप मच गया है। पुलिस व सुरक्षा एजेंसियांं सतर्क हो गई हैं। पंजाब पुलिस की ओर से आतंकी हमले की आशंका के कारण लोगों को सतर्क रहने काे अलर्ट किया गया है।

पुलिस ने बताकि यह बम सीमा पार से ड्रोन से माध्यम से फेंका गया है। पंजाब के डीजीपी दिनकर गुप्ता ने चंडीगढ़ में कहा कि इसमें दो किलो RDX था और इसमें स्विच मैकेनिज्म वाला टाइम बम था। इसमें स्प्रिंग मेकेनिज्म, मैग्नेटिक और 3 डेटोनेटर भी मिले हैं। संभावना जताई जा रहा है कि पाकिस्तान में बैठे आतंकी संगठन किसी बड़ी आतंकी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। 

डीजीपी दिनकर गुप्ता ने कहा कि पिछले चार महीने में सीमा पार से क्रास बार्डर गतिविधियां बढ़ी हैं। पंजाब पुलिस केंद्र की एजेंसी से संपर्क में है। डीजीपी ने लोगों से अपील की कि कोई भी संदिग्ध वस्तु दिखने पर 112 पर फोन करें। डीजीपी ने बताया कि पुलिस को 7-8 अगस्त की रात को सूचना मिली थी कि सरहद पार से ड्रोन आते देखा गया है। ड्रोन से कुछ गिरने की आवाज़ आई थी। पुलिस को 7 थैलियों में IED, हैंड ग्रेनेड और बंदूक की गोलियां भी मिली हैं।