कोयला भ्रष्टाचार मामले को लेकर कोर्ट का आया सबसे बड़ा फैसला, पूर्व केंद्रीय मंत्री सहित तीन को इतने साल की सजा
कोर्ट ने इस मामले में दोषी करार पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे समेत तीन दोषियों को 3 साल की सजा सुनाई है
कोयला भ्रष्टाचार मामले को लेकर कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाया है। कोर्ट ने इस मामले में दोषी करार पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे समेत तीन दोषियों को 3 साल की सजा सुनाई है। पिछली सुनवाई के दौरान सभी आरोपियों को दोषी करार दिया गया था लेकिन सजा पर फैसला आज सुनाया गया है। पिछली सुनवाई के दौराना कोर्ट ने सभी दोषियों को व्यक्तिगत तौर पर अदालत में हाजिर होने के लिए निर्देश दिया था।
गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री दिलीप रे पर साल 1999 में झारखंड के गिरिडीह स्थित ब्रह्मडिहा कोयला खदान आवंटन में भ्रष्टाचार होने का आरोप लगा था। इस मामले में दिलीप रे के साथ तीन अन्य दोषियों पर भी आरोप साबित हुए हैं। 6 अक्टूबर को सीबीआई की विशेष अदालत ने सभी आरोपियों को दोषी माना था और सजा का फैसला अगली सुनवाई तक के लिए टाल दिया था।