पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, वांछित चल रहे तीन अभियुक्त गिरफ्तार, अवैध शस्त्र, नशीली गोलियां बरामद
मौके पर कारतूस के बुलेट भी बरामद हुए । इस संबंध में थाना ढेबरूआ पर अभियोग पंजीकृत किया गया था
सिद्धार्थनगर पुलिस ने बड़ी कामयाबी हासिल की है। जनपद सिद्धार्थनगर द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाए गए अभियान के अन्तर्गत हत्या के प्रयास के अभियोग में वांछित चल रहे तीन अभियुक्तों को दिनांक आज बुधवार को ग्राम- मुढ़ीला डीह के पास सरजू नहर तिराहा से गिरफ्तार कर लिया गया।
डजानकारी के मुताबिक मंगलवार को जनपद बलरामपुर की तरफ से आ रहे ट्रक को ओवरटेक करने को लेकर हुई कहासुनी में अभियुक्तों द्वारा थाना ढेबरूआ अन्तर्गत अमन तिराहा के पास ट्रक चालक को निशाना बनाते हुए अवैध तमंचा से फायरिंग किया गया, जिससे ट्रक ड्राइवर व क्लीनर बाल-बाल बचे। फायरिंग के निशान ट्रक की बॉडी पर पाए गए ।
मौके पर कारतूस के बुलेट भी बरामद हुए । इस संबंध में थाना ढेबरूआ पर अभियोग पंजीकृत किया गया था । घटना में प्रयुक्त वाहन के आधार पर अभियुक्तों का नाम प्रकाश में आया, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया । गिरफ्तार अभियुक्तों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त अवैध तमंचा 315 बोर मय एक अदद कारतूस 315 बोर, कार महिंद्रा एक्सयूवी UP-55X-3091, व अधिक मात्रा में नशीली गोलियों की बरामदगी हुई, जिसके आधार पर अभियुक्तों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत करके उन्हें मा. न्यायालय भेजा गया ।