Thomas and Uber up स्थगित,टाॅप टीमों ने छोड़ा साथ
बैडमिंटन विश्व महासंघ मेजबान बैडमिंटन डेनमार्क की सहमति से Thomas and Uber up 2020 स्थगित करने का कठिन फैसला ले रहा है।
तमाम तरह के विवादों और आपत्तियों के बाद डेनमार्क में होने वाले Thomas and Uber upको स्थगित कर दिया गया है। विश्व बैडमिंटन महासंघ ने इस संबंध में औपचारिक ऐलान कर दिया। संघ के अनुसार टूर्नामेंट अगले साल तक के लिए स्थगित किया गया है। भारत ने 3 से 11 अक्टूबर तक डेनमार्क के आरहस में होने वाले टूर्नमेंट के लिए महिला और पुरुष दोनों टीमों की घोषणा कर दी थी।
कोरोना महामारी के कारण हालांकि थाइलैंड, ऑस्ट्रेलिया, चीनी ताइपै और अल्जीरिया के बाद शुक्रवार को इंडोनेशिया और साउथ कोरिया ने भी टूर्नामेंट से अपने खिलाड़ियों के नाम वापिस ले लिए। जिसकी वजह से बीडब्ल्यूएफ ने रविवार को आपात वर्चुअल बैठक बुलाई।
BWF confirms the TOTAL BWF Thomas and Uber Cup 2020 is postponed; DANISA Denmark Open to proceed.#TotalBadminton #Aarhus2020 #BWF #HSBCbadmintonhttps://t.co/8E3IVIqjPQ
— BWF (@bwfmedia) September 15, 2020
बैडमिंटन विश्व महासंघ मेजबान बैडमिंटन डेनमार्क की सहमति से Thomas and Uber up 2020 स्थगित करने का कठिन फैसला ले रहा है। कई प्रतियोगी टीमों के नाम वापिस लेने के कारण यह फैसला किया गया है। संशोधित बीडब्ल्यूएफ विश्व टूर के यूरोपीय चरण के कारण अब इसके लिए 2021 से पहले वैकल्पिक कार्यक्रम बनाना भी मुश्किल है। लिहाजा अब यह टूर्नामेंट अगले साल तक स्थगित ही रहेगा।
बीडब्ल्यूएफ ने सिंगापुर और हॉन्ग कॉन्ग को Thomas and Uber up में शामिल करने की काफी कोशिशें कीं। लेकिन उन्होंने टीम भेजने से साफ इनकार कर दिया। ऐसी खबरें हैं कि चीन और जापान भी नाम वापिस लेने की सोच रहे थे। भारत की स्टार खिलाड़ी साइना नेहवाल ने भी ऐसे समय में टूर्नमेंट के आयोजन पर चिंता जताई थी।
Thomas and Uber Cup 2020 stands postponed! #badminton@bwfmedia https://t.co/s1ntoBiX3z
— BAI Media (@BAI_Media) September 15, 2020
बीडब्ल्यूएफ ने यह भी कहा कि डेनमार्क ओपन पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 13 से 18 अक्टूबर तक ओडेंसे में होगा। लेकिन 20 से 25 अक्टूबर तक होने वाला विक्टर डेनमार्क मास्टर्स रद्द कर दिया गया है।