कैबिनेट विस्तार में युवा टीम को मिला भरपूर मौका, ये पहली बार जीतकर बने सांसद 

बुधवार को जिन नए मंत्रियों ने शपथ ली है, उनमें से कुल 16 मंत्री तो ऐसे हैं जो पहली बार जीतकर लोकसभा सांसद बने हैं

कैबिनेट विस्तार में युवा टीम को मिला भरपूर मौका, ये पहली बार जीतकर बने सांसद 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कैबिनेट विस्तार में इस बार युवा टीम को भरपूर मौका दिया है। पीएम मोदी के दूसरे कार्यकाल में हुआ ये पहला बड़ा कैबिनेट विस्तार है। बुधवार को जिन नए मंत्रियों ने शपथ ली है, उनमें से कुल 16 मंत्री तो ऐसे हैं जो पहली बार जीतकर लोकसभा सांसद बने हैं। जानें इस लिस्ट में किस-किसका नाम है।

नारायण राणे, पशुपति पारस, अन्नपूर्णा देवी, ए. नारायणस्वामी, अजय भट्ट, बीएल वप्मा, प्रतिमा भौमिक, सुभाष सरकार, भगवत कराड, राजकुमार रंजन सिंह, भारती पवार, बी. टुडु, शांतनु ठाकुर, एम. महेंद्र भाई, जॉन बरला, निसिथ प्रमाणिक ऐसे मंत्री हैं, जो पहली बार संसद में आए हैं और उन्हें अब मंत्री बनाया गया है। नारायण राणे राज्यसभा सांसद हैं, जबकि पशुपति पारस पहली बार सांसद बनकर आए हैं, हालांकि वह पहले विधायक-एमएलसी रह चुके हैं। अन्नपूर्णा देवी पूर्व में चार बार विधायक रह चुकी हैं, लेकिन लोकसभा में पहली बार आई हैं। ए. नारायण स्वामी कर्नाटक से आते हैं, सांसद बनने से पहले चार बार विधायक रह चुके हैं।